नई दिल्ली. राम्या कृष्णन ने इंस्टाग्राम पर अपनी लेटेस्ट फोटोज को शेयर किया है. इसमें देखने के लिए मिल रहा है कि एक्ट्रेस अपनी रेड साड़ी का पल्लू लहरा रही हैं और फैंस को दीवाना बनाती दिखाई दे रही हैं.
राम्या ने फोटो को शेयर करने के साथ ही लिखा, ‘लेडी इन रेड…’. एक्ट्रेस की तस्वीरों को 46 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. फैंस तो एक्ट्रेस की तारीफ में कमेंट्स करते नहीं थक रहे हैं.
राम्या की तस्वीरों को देखकर अंदाजा लगा पाना बड़ा मुश्किल है कि वो 52 साल की हैं और वो एक बच्चे की मां भी हैं. लोग तस्वीरों में उनकी खूबसूरती को देखकर दांतों तलो उंगलियां दबा रहे हैं.
एक यूजर ने लिखा, ‘राम्या मैम के ऊपर हर कलर अच्छा लगता है. लेकिन रेड कलर तो कमाल ही लगता है’. दूसरे ने लिखा, ‘मैम आप लाल गुलाब हो’. तीसरे ने लिखा, ‘स्टनिंग… सदबहार एक्ट्रेस हो’. इसी तरह से लोग उनकी फोटोज को देखने के बाद कमेंट्स कर रहे हैं.
अब अगर राम्या के लुक की बात की जाए तो तस्वीरों में देख सकते हैं कि वो रेड साड़ी के साथ छोटे बालों और मरून लिपस्टिक के साथ न्यूड मेकअप में नजर आ रही हैं. उन्होंने अपनी स्माइल से लुक को कंप्लीट किया है. तस्वीरों में उनकी खूबसूरती का जवाब नहीं है.
वहीं, एक्ट्रेस का साड़ी के पल्लू को लहरा करके चलना फैंस को एक्साइटेड कर देने वाला है. उनका लुक और अदाएं तो बस देखते ही बन रही हैं.