कैंसर ऐसी बीमारी है जो इंसान को तोड़कर रख देती है. कीमोथेरेपी का दर्द, मौत का डर और झड़ते बाल मरीज के आत्मविश्वास को चकनाचूर कर देते हैं. ऐसे में कितना भी मेंटल सपोर्ट दिया जाए वह कम होता है. हाल में सामने आए एक वीडियो में एक कैंसर पेशेंट मां को हिम्मत देने के लिए उसके बेटे और बेटे के दोस्तों ने जो किया उसे देखकर कोई भी भावुक हो जाएगा.
दरअसल, ये वीडियो एक सलून का है जहां एक व्यक्ति अपनी मां के बालों के शेव कर रहा है. दरअसल उसकी मां एक कैंसर मरीज है और अपने बालों को कटता देख भावुक होकर रो रही है. ये देखते ही लड़का अपने बालों में रेजर चला लेता है और कहता है देखो मैंने भी बाल शेव कर लिए. उसकी मां हैरान रह जाती है और कहती है ये क्या कर रहे हो?
इसे देखते ही सलून का दूसरा बारबर वहां आता है और महिला से बेटे से कहकर अपने बाल शेव करा लेता है. इसके बाद तीसरा बारबर आता है और वह भी अपने बाल शेव करा लेता है. दोस्त की मां को हिम्मत देने के लिए एक- एक कर सलून के तीनों बारबर अपना हेड शेव कर लेते हैं. अपने बेटे और उसके साथियों के इस प्यार को देखकर महिला और भावुक हो जाती है.
Guilherme Magalhaes नाम की इंस्टाग्राम आईडी से वायरल इस वीडियो को लगभग 5 करोड़ व्यूज मिले हैं और 38 लाख से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया है. साथ ही इसपर लोग बहुत प्यारे कमेंट कर रहे हैं. लोग महिला के जल्द से जल्द ठीक हो जाने की दुआएं कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- हम सब आपके साथ है. भगवान आपको हिम्मत दे. एक अन्य ने लिखा- दुनिया कितनी प्यारी है ये इस वीडियो को देखकर समझ आता है.