नई दिल्ली. टेलीकॉम कंपनियों ने ग्राहकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कई सारे प्रीपेड प्लान उपलब्ध करा दिए हैं। इन प्लान्स में 1 जीबी डाटा से लेकर 3 जीबी डाटा प्रतिदिन और अनलिमिटेड कॉलिंग के प्लान भी मौजूद हैं। लेकिन जियो के रोज 2.5GB डाटा वाले प्लान के आगे एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया के प्लान भी कम नजर आते हैं। जियो सबसे कम कीमत पर प्रतिदिन 2.5 जीबी डाटा ऑफर कर रहा है। सिर्फ इतना ही नहीं इस प्लान के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ-साथ कई सारे एडिशनल बेनिफिट्स भी मिलते हैं। यदि आप भी किसी ऐसे ही भरपूर डाटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और एसएमएस सुविधा वाले प्लान की तलाश में हैं तो यह खबर आपके लिए है। चलिए जानते हैं जियो के इस प्लान के बारे में…

हम बात कर रहे हैं जियो के 349 रुपये वाले प्लान की। इस प्लान के साथ एक महीने की वैधता मिलती है। इस प्लान की खास बात यह है कि अन्य प्लान्स की तरह इस प्लान के साथ 28 दिनों की जगह 30 दिन की वैधता मिलती है। यानी आपको दो दिन अतिरिक्त मिलते हैं।

जियो के 349 रुपये वाले प्लान में 30 दिन के लिए रोजाना 2.5 जीबी डाटा मिलता है। यानी इस प्लान के साथ डाटा की चिंता खत्म हो जाती है। यहां पर ध्यान देने वाली बात है कि प्रतिदिन 2.5GB डाटा लिमिट खत्म होने के बाद भी इंटरनेट बंद नहीं होगा, बल्कि इसके बाद आपको 64kbps की स्पीड से इंटरनेट मिलेगा। इसके अलावा इस प्लान में प्रतिदिन के लिए 100 एसएमएस की सुविधा मिलती है। प्लान के साथ किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी है।

के 349 रुपये वाले प्लान की अन्य सुविधाओं की बात करें तो इस प्लान में आपको जियो एप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलता है। यानी प्लान के सात आप JioTV, JioCinema, JioSecurity, और JioCloud एप्स का फ्री एक्सेस ले सकेंगे। साथ ही एलिजिबल यूजर्स को हाई स्पीड इंटरनेट सर्विस 5G का फ्री एक्सेस भी मिल सकता है। इसमें यूजर्स को अनलिमिटेड 5G इंटरनेट मिलता है।