सहारनपुर। मां शाकंभरी विश्वविद्यालय से संबद्ध महाविद्यालयों की सत्र 2021-22 की दूसरे सेमेस्टर (जून 2022) संस्थागत स्नातक एवं परास्नातक तथा व्यावसायिक पाठ्यक्त्रस्मों की परीक्षाएं 29 अगस्त से शुरू हो रही हैं। विश्वविद्यालय ने परीक्षा कार्यक्त्रस्म के साथ ही केंद्रों की सूची भी जारी कर दी है। इसके साथ ही महाविद्यालय और परीक्षार्थी अंतिम तैयारी में जुट गए हैं।

सत्र 2021-22 की दूसरे सेमेस्टर की संस्थागत स्नातक एवं परास्नातक जैसे बीए, बीएससी, बीकॉम, बीएजेएमसी, बीएससी एग्रीकल्चर, बीएससी गृहविज्ञान, बीवोक, बीलिब, एमए, एमएससी, एमकॉम, एमएससी एग्रीकल्चर, एमएससी गृह विज्ञान, एमएजेएमसी, एमएफए की परीक्षाएं 29 अगस्त से होंगी। इनके लिए विश्वविद्यालय द्वारा गठित समिति के अनुमोदन के बाद केंद्र निर्धारित किए गए हैं। जिनकी सूची विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है। इन परीक्षाओं के लिए सहारनपुर जनपद में 29, मुजफ्फरनगर में 17 और शामली में आठ केंद्र बनाए गए हैं। उधर, व्यवसायिक पाठ्यक्त्रस्म जैसे बीबीए, बीसीए, बीए एलएलबी, बीकॉम, एलएलबी, बीपीईएस, एलएलबी, एलएलएम, एमएड, एमपीएड की भी दूसरे सेमेस्टर की परीक्षाएं 29 अगस्त ही से शुरू हो रही हैं। इनके लिए भी केंद्र निर्धारित कर दिए गए हैं। इन केंद्रों की सूची भी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध करा दी गई है।

सहारनपुर जनपद में 14, मुजफ्फरनगर में पांच और शामली में तीन केंद्र बनाए गए हैं। विश्वविद्यालय प्रशासन ने संबंधित परीक्षा केंद्रों को अपने स्तर से सभी तैयारियां पूर्ण कर लेने को कहा है। परीक्षा के लिए प्रत्येक कक्ष में वायस रिकॉर्डर युक्त सीसीटीवी कैमरे, डीवीआर, राउटर डिवाइस लगवाने के निर्देश विश्वविद्यालय ने दिए हैं। इसके अलावा कोरोना महामारी से बचने के लिए शासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन करने को भी कहा गया है।

नोडल केंद्र बनाए गए

विश्वविद्यालय की सेमेस्टर प्रणाली के अंतर्गत स्ववित्तपोषित महाविद्यालयों में बनाए गए परीक्षा केंद्रों के लिए विश्वविद्यालय ने नोडल केंद्र भी निर्धारित किए हैं। नोडल केंद्रों में गोचर महाविद्यालय सहारनपुर से सात, जेवी जैन कॉलेज सहारनपुर से छह, राजकीय महाविद्यालय देवबंद सहारनपुर से छह, सीसीआरडी कॉलेज मुजफ्फरनगर से छह, डीएवी कॉलेज मुजफ्फरनगर से छह और वीवी कॉलेज शामली से चार केंद्र जुड़े हैं।

29 अगस्त से शुरू हो रही परीक्षाओं को लेकर विश्वविद्यालय की ओर से तैयारी पूर्ण कर ली गई है। महाविद्यालयों के स्तर से भी तैयारी की जा चुकी है। अंतिम तैयारी के लिए कहा गया है। परीक्षाएं सीसीटीवी की निगरानी में होंगी। साथ ही कोरोना से बचाव के दिशा निर्देशों का भी पालन करना होगा।