मेरठ. मेरठ से सटे सरधना में आटा मिल व्यापारी से कुख्यात योगेश भदौड़ा के नाम पर रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। यही नहीं 20 लाख की रंगदारी नहीं देने पर व्यापारी के बेटे को जान से मारने की भी धमकी भी दी गई।

जानकारी के अनुसार नगर के एक फ्लोर मिल व्यापारी से कुख्यात योगेश भदौड़ा के नाम पर 20 लाख की रंगदारी मांगी गई। बताया गया कि मोहल्ला बूढ़ा बाबू के रहने वाले व्यापारी मुनेंद्र कुमार को रंगदारी न देने पर दो दिन के अंदर उसे पुत्र गर्व कुमार को मारने की धमकी दी।

पीड़ित व्यापारी द्वारा शिकायत के बाद मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने गुपचुप तरीके से मामले की जांच करनी शुरू कर दी। सोमवार को पुलिस इसी मामले में मुठभेड़ के बाद तीन आरोपियों को हिरासत में लिया है। हालांकि पुलिस ने इस पूरे मामले को अभी तक मीडिया से छुपाए रखा है। पुलिस कोई भी जानकारी देने से बच रही है।