मेरठ में कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के तेज विहार कॉलोनी में सोमवार शाम को एक मकान की तीसरी मंजिल पर बनी नैपकिन की फैक्टरी में अचानक आग लग गई। आग ने धीरे-धीरे विकराल रूप धारण कर लिया। आग की लपटों को देख परिवार के लोग सहम गए और उन्होंने बाहर निकलकर किसी तरह अपनी जान बचाई। वहीं आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की गाड़ी को बुलाना पड़ा। फायर ब्रिगेड की टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया।
विशाल तोमर पुत्र राकेश तोमर रिटायर्ड सीआरपीएफ डीएसपी उत्तराखंड ने लगभग 15 साल पूर्व इस कॉलोनी में मकान बनाया था। सोमवार शाम के समय फैक्टरी में आग लई। सूचना मिलने के लगभग दो घंटे बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। घर के दूसरी मंजिल पर वॉलपेपर बनाने का कार्य किया जाता है।
तीन घंटे बाद आग पर काबू पाया
सीएफओ संतोष राय, सीओ दौराला, कंकरखेड़ा इंस्पेक्टर मौके पर पहुंचे। सीओ दौराला आशीष शर्मा ने बताया कि तीन मंजिला मकान में ऊपरी हिस्से में नैपकिन बनाने की फैक्टरी है। नैपकिन में आग लगने के कारण धीरे-धीरे आग फैल गई। फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने तीन घंटे में आग पर काबू पा लिया। अभी कोई तहरीर नहीं आई है।