गोरखपुर। खुद को पुलिसकर्मी बताने वाले बदमाशों ने महराजगंज जिले के रहने वाले व्यापारी को तरंग क्रासिंग पर रोक लिया। चेकिंग के बहाने तलाशी लेकर बैग में रखे 50 हजार रुपये निकाल लिए। गीता प्रेस रोड स्थित कपड़े की थोक दुकान पर पहुंचने पर उन्हेें घटना की जानकारी हुई। सीसी कैमरा फुटेज की मदद से कोतवाली थाना व क्राइम ब्रांच की टीम मामले की छानबीन कर रही है। बीते दिनों में इस तरह की कई घटनाओं के सामने आने से पुलिस परेशान है। गोरखपुर में इस समय यह नकली पुलिस कर्मी असली पुलिस कर्मियों पर भारी पड़ रहे हैं।
महराजगंज के नौतनवा थाना क्षेत्र के अड्डा बाजार निवासी सत्यप्रकाश अपने घर में ही कपड़े की दुकान चलाते हैं। गोरखपुर के तरंग चौराहे पर उन्हें दवा लेनी थी इसलिए महराजगंज से आकर बस से वह तरंग क्रासिंग के पास उतर गए। दवा लेने के बाद पैदल ही गीता प्रेस की तरफ जा रहे थे। तरंग चौराहा और आर्यनगर के बीच मिले तीन युवकों ने खुद काे पुलिसकर्मी बताते हुए उन्हें रोक लिया। तस्करी करने का आरोप लगाते हुए जेब व बैग की तलाशी लेने लगे। अर्दब में लेते हुए व्यापारी से पहचान पत्र मांगकर चेक किया। तलाशी लेने के बाद बदमाशों ने सत्यप्रकाश को जाने दिया।
इसके बाद सत्यप्रकाश जब गीता प्रेस स्थित थोक कपड़े की दुकान पर गए और बकाया देने के लिए बैग खोला तो उसमें रखे 50 हजार रुपये गायब थे। कोतवाली थाना पुलिस को व्यापारी ने बताया कि उनके पास 90 हजार रुपये थे जो अलग-अलग रखा था। तलाशी के दौरान बदमाशों ने 50 हजार रुपये की गड्डी निकाल लिया, जिसकी जानकारी नहीं हो सकी।एसपी सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि घटना से जुड़े सभी पहलुओं की जांच चल रही है। जल्द ही घटना का पर्दापाश कर लिया जाएगा।
तीन साल से खुद को पुलिसकर्मी बताकर बदमाश व्यापारियों व महिलाओं को लूट रहे हैं। गिरोह के निशाने पर बाहर से आने वाले व्यापारी व उनके कर्मचारी हैं। वारदात के बाद छानबीन में जुटी पुलिस के हाथ सीसी कैमरा फुटेज भी लगा जिसमें आरोपित दिखे लेकिन आरोपित हाथ नहीं चढ़े। बदमाशों पर शिकंजा कसने के लिए गोरखपुर पुलिस ने तमाम अभियान चलाए। लेकिन टप्पेबाज लगातार मात दे रहे हैं। खुद को पुलिसकर्मी बताकर आराम से व्यापारियों को शिकार बना रहे हैं। जिसकी वजह से व्यापारियों में खौफ है।
23 फरवरी 2022 कोतवाली क्षेत्र में मुनीम से 50 हजार रुपये उड़ाया।
25 दिसंबर 2021 : रामगढ़ताल क्षेत्र में कार का शीशा तोड़कर 85 हजार व मोबाइल उड़ाया।
07 नवंबर 2021 :इंजीनियरिंग कालेज के पास पुलिसकर्मी बन महिला के गहने ले भागे।
01 नवंबर 2021 : घोष कंपनी के पास लखनऊ के चश्मा व्यापारी के 80 हजार ले भागे।
17 अक्टूबर 2021: कोतवाली थाने के पास सिद्वार्थनगर के रहने वाले व्यापारी के 80 हजार लेकर फरार हुए।
10 अगस्त 2021: रुस्तमपुर में सीमेंट व्यापारी की कार का शीशा तोड़कर चार लाख उड़ाया।
05 अगस्त 2021: सिंघड़िया में व्यापारी के मुनीम से 1.18 लाख की ठगी।