मेरठ। पिटाई के 43 वे दिन जिंदगी को हार गए बिट्टू मौत के बाद परिजनों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए हंगामा कर दिया। परतापुर थाना क्षेत्र रिठानी के रहने वाले 25 वर्षीय बिट्टू पुत्र कुमार पाल की मामूली बात को लेकर अपने साथी अमित पुत्र राजेंद्र से मारपीट हो गई थी। 27 अप्रैल की रात अमित बिट्टू को बहका फुसलाकर अपने घर ले गया और वहां ईट डंडों से बिट्टू की पिटाई कर दूसरी मंजिल से नीचे फेंक दिया, जिसकी जानकारी मिलते ही परिजनों ने बिट्टू को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां बिट्टू 42 दिन तक जिंदगी मौत से लड़ता रहा और मंगलवार को जिंदगी से हार गया। बिट्टू की मौत के बाद मृतक के परिजनों ने सड़क पर खड़े होकर पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
रिठानी पुलिस चौकी इंचार्ज को सस्पेंड करने की मांग की। मृतक के परिजनों का आरोप है की बिट्टू की पिटाई के बाद छत से फेकने का मुकदमा उन्होंने 42 दिन पहले दर्ज कराया था। पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की, जिस कारण आरोपित खुला घूमता रहा और पीड़ित परिवार को धमका रहा है।परिजनों ने साफ कह दिया कि अगर पुलिस आरोपित को जल्द से जल्द गिरफ्तार नहीं करेगी तो वह अपने समाज के साथ आंदोलन करने के लिए मजबूर हो जाएंगे। वहीं पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी शैलेंद्र प्रताप का कहना है कि आरोपितों की तलाश में दबिश दी जा रही है।