बुलंदशहर. जिल के छतारी के शेखुपुर निवासी यूकेजी का छात्र शनिवार को स्कूल से लापता हो गया था। रविवार को छात्र का शव अलीगढ़ की नहर में मिला। गुस्साए ग्रामीणों ने एनएच 93 पर पंड्रावल चौकी के पास जाम लगा दिया। छह घंटे तक चले जाम-हंगामे को खुलवाने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा। एसएसपी ने वारदात के खुलासे को 6 टीमों का गठन किया है।

गांव शेखुपुर निवासी चंद्रपाल सिंह का सात वर्षीय पुत्र हर्ष पड़ोस के गांव पंडरावल के एसआर इंटरनेशनल स्कूल में यूकेजी कक्षा में पढ़ता था। शनिवार सुबह हर्ष स्कूल की बस में अन्य बच्चों के साथ स्कूल गया था, लेकिन शाम तक वापस नहीं आया। परिजनों ने अनहोनी की आशंका जताते हुए पुलिस से शिकायत की, पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया था।

24 घंटे बाद रविवार को हर्ष कर शव अलीगढ़ के हरदुआगंज थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर मछुआ पुल के निकट नहर में बहता हुआ मिला। मासूम की नाक से खून निकल रहा था। मासूम की हत्या की सूचना से परिवार में कोहराम मच गया। दोपहर करीब 12 बजे ग्रामीणों ने पंड्रावल चौकी के निकट एनएच-93 पर जाम लगा दिया। प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाते हुए जाम खुलवाने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीण नहीं माने।

एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया, बच्चे के नहीं मिलने की सूचना के बाद से उसको तलाशने के लिए पुलिस टीम लगी हुई थी। बच्चे का शव जनपद अलीगढ़ की नहर में मिला है। परिवार ने स्कूल के लोगों पर आरोप लगााया है। इसमें स्कूल से संबंधित लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। खुलासे को 6 टीमों का गठन किया गया है।