बागपत। भारत में कोराना वायरस का कहर बढ़ता ही जा रहा है. अब खेल जगत से जुड़े लोग भी इससे अछूते नहीं हैं. शूटर दादी’ के नाम से मशहूर निशानेबाज चंद्रो तोमर भी अब इस वायरस की चपेट में आ गई हैं. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एक दिन पहले ही भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान रानी रामपाल साहित सात खिलाड़ी कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए थे.
शूटर दादी चंद्रो तोमर 89 साल की हैं और उत्तर प्रदेश के बागपत में परिवार सहित रहती हैं. उन्होंने ट्विटर के माध्यम से फैन्स को कोविड-19 वायरस से संक्रमित होने की बात बताई थी. उनके ट्विटर हैंडल से लिखा गया, ‘‘दादी चंद्रो तोमर कोरोना पॉज़िटिव हैं और साँस की परेशानी के चलते हॉस्पिटल में भर्ती हैं. ईश्वर सबकी रक्षा करे दृ परिवार.’’
बॉलीवुड फिल्म सांड की आंख दादी चंद्रो तोमर और प्रकाशी तोमर की रियल लाइफ स्टोरी पर ही आधारित है. अभिनेता आमिर खान ने दोनों शूटर दादी की कहानी से प्रभावित होकर उन्हें अपने शो सत्यमेव जयते में भी बुलाया था
उन्होंने कई राष्ट्रीय प्रतियोगिताएं जीती और उन्हें विश्व की सबसे उम्रदराज निशानेबाज माना जाता है. उन्होंने अपनी बहन प्रकाशी तोमर के साथ कई प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया. प्रकाशी भी दुनिया की उम्रदराज महिला निशानेबाजों में शामिल हैं. घर के पुरुषों ने उनकी निशानेबाजी पर आपत्ति जतायी, लेकिन उनके बेटों, बहुओं और पोते पोतियों ने उनका पूरा साथ दिया. इससे वे घर से निकलकर पास के रेंज में अभ्यास करने के लिये जा पायी.
एक बार खेल अपनाने के बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा तथा उन्होंने कई प्रतियोगिताओं में पदक जीते. ‘शूटर दादी’ ने वरिष्ठ नागरिक वर्ग में कई पुरस्कार भी हासिल किये जिनमें स्त्री शक्ति सम्मान भी शामिल है जिसे स्वयं राष्ट्रपति ने भेंट किया था.