रवीना टंडन और ट्विंकल खन्ना की तुलना अक्सर ही सोशल मीडिया पर होती रहती है। वहीं, हाल ही में रवीना के एक फैन ने उनकी तुलना ट्विंकल से कर दी। जिसके बाद अभिनेत्री ने बहुत ही मजेदार तरीके से जवाब दिया है।

बॉलीवुड की बेहतरीन अभिनेत्री रवीना टंडन आज भी लोगों की पसंदीदा एक्ट्रेस में से एक हैं। रवीना टंडन 90 के दशक की खूबसूरत अभिनेत्रियों की लिस्ट में शामिल हैं। लेकिन रवीना और ट्विंकल खन्ना दो ऐसी अभिनेत्रियां हैं जिसकी तुलना अक्सर ही सोशल मीडिया पर होती रहती है। वहीं, हाल ही में एक बार फिर से ऐसा ही कुछ हुआ। दरअसल, रवीना टंडन के एक फैन ने उनकी तुलना अभिनेत्री ट्विंकल खन्ना से कर दी। जिसके बाद अभिनेत्री ने उसका बहुत ही मजेदार तरीके से जवाब दिया।

रवीना टंडन बॉलीवुड की बेबाक एक्ट्रेस में से एक हैं। रवीना अपनी हर बात को खुलकर कहना पसंद करती हैं। वहीं हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी साझा की थी। जिस पर उन्होंने लिखा था- आप मुझसे कुछ भी पूछ सकते हैं। उसके बाद उनके फैंस ने रिप्लाई में कई सवाल पूछे और कई फैंस उनकी तारीफ करते हुए नजर आए। इस बीच उनके एक फैन ने रवीना से कहा कि बचपन से ही उसे रवीना और ट्विंकल खन्ना के बीच कंफ्यूजन रही है। दोनों के बीच कोई अंतर देख पाना मुश्किल है।

अभिनेत्री ने उसके बाद मजेदार तरीके से इसका जवाब दिया। उन्होंने लिखा कि आप मोतियाबिंद की सर्जरी करवा लो, हम फंड करवा देंगे। अभिनेत्री के इस रिप्लाई के बाद यूजर को उसकी बाद का जवाब मिल गया होगा। साथ ही इस रिप्लाई को पढ़कर किसी की भी हंसी छूट गई होगी।