कारोबारी जनार्दन ने अपने घर के पास 2.5 एकड़ जमीन पर हेलीपैड का निर्माण भी करवाया है। इस जगह पर उन्होंने पायलट का रूम और टेक्नीशियन रूम बनवाए हैं। बता दें कि 15 मार्च को विदेश से उनके पास हेलिकॉप्टर की डिलीवरी होनी है। बता दें कि जिस भिंवडी इलाके में जनार्दन भोईर रहते हैं वहां पर की बड़ी कंपनियों की गोदाम हैं। जहां किसानों को ऊंची कीमत में किराया मिलता है।
इस इलाके के लोगों के पास लग्जरी कारें और बड़े-बड़े महल जैसे मकान बने हुए हैं। इतना ही नहीं अमेरिका के राष्ट्रपति के काफिले में चलने वाली कैडिलैक कार भी पहली बार मुंबई में नहीं, बल्कि भिंवडी इलाके में खरीदी गई थी। यहां के लोग जिस रईसी से रहते हैं उसको जानकर बड़े-बड़े बिजनेसमैन भी हैरानी में रहते हैं।