लखनऊ। प्रदेश के हर जिले में कम से कम एक-एक ईको पर्यटन स्थलों को विकसित किया जाएगा। इसके लिए वन विभाग ने जनसहभागिता के जरिए ईको पर्यटन स्थलों को विकसित करने की योजना तैयार की है। साथ ही प्रदेश में कृषि वन को बढ़ावा देने के लिए ज्यादा से ज्यादा किसानों को जागरूक किया जाएगा, जिससे उनकी आय में भी बढ़ोत्तरी होगी।
मंगलवार को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में वन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डा.अरुण कुमार सक्सेना ने वानिकी नववर्ष का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा वन विभाग नई परियोजनाओं पर पहली अक्टूबर से काम शुरू करता है। इसलिए उत्तर प्रदेश में पहली बार पिछले वर्ष से वानिकी नववर्ष की परंपरा शुरू की गई थी।