औरैया ! यूपी के औरैया जिले से एक अनोखा मामला सामने आया है. एक युवती का गांव वालों ने अंतिम संस्कार कर घर लौट आया, लेकिन कुछ देर में ही युवती वापस आ गई. युवती को देखकर लोगों के होश उड़ गए
पूरा मामला औरैया कोतवाली के क्योंटरा गांव का है, जहां पर एक युवती लगभग डेढ़ माह पूर्व लापता हुई थी. लापता होने के बाद युवती के पिता ने सदर कोतवाली में अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था. इस प्रकरण में मुकदमा लिखने के बाद पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी, लेकिन युवती की जानकारी नहीं मिल पाई.
इसी बीच गायब युवती के गांव के पास यमुना नदी के किनारे एक लड़की का अज्ञात शव मिलता है, जिसकी जानकारी ग्रामीणों ने पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती के परिजनों को जब लाश की शिनाख्त करवाई तो परिजनों ने अपनी अपहृत पुत्री के रूप में की.
पुलिस ने अज्ञात शव को पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव को परिजनों के शुपुर्द कर दिया. इसके बाद परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार भी कर दिया.
पुलिस ने शिनाख्त के बाद खोजबीन जारी रखी और ढूढ़ निकाला गायब युवती को. पुलिस ने गायब युवती को हरियाणा के गुरुग्राम से बरामद कर लिया है. बरामद युवती ने बताया कि वह घर से अपनी मर्जी से गांव के पास रहने वाले युवक के साथ निकली थी और उन दोनों ने मिलकर शादी कर ली है.
a href=”https://play.google.com/store/apps/details?id=com.asbnewsindia”>