मेरठ. सरूरपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में गुरुवार की शाम मोबाइल टूटने पर पिता की डांट से क्षुब्ध हो 14 वर्षीय किशोर ने कमरे में घुसकर दुपट्टे से गले में फांसी का फंदा लगा मौत को गले लगा लिया। आनन-फानन में स्वजन उसे लेकर सरधना अस्पताल पहुंचे, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। क्षेत्र के एक गांव निवासी एक व्यक्ति के 14 वर्षीय पुत्र से गुरुवार दोपहर बाद मोबाइल गिरकर टूट गया था।
जिस पर पिता ने डांट दिया था। इससे क्षुब्ध हो किशोर ने कमरे में जाकर फांसी का फंदे पर झूलकर जान दी दी। स्वजन ने जब कमरे में उसे देखा तो उसे सरधना के निजी अस्पताल में लेकर गए, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। किशोर की मौत की सूचना मिलने पर परिवार में कोहराम मच गया और स्वजन शव को लेकर घर पर आ गए। समाचार लिखे जाने तक शव का अंतिम संस्कार नहीं किया गया था। वहीं, थाना प्रभारी दिनेश प्रताप सिंह ने घटना की जानकारी से इन्कार किया है।