मेरठ. दिल्ली मेरठ मार्ग पर आईटीएस पुलिस चौकी के पास शनिवार रात को स्कूटी सवार कपड़ा व्यापारी से नकदी व कपड़ा लूट लिया। विरोध करने पर व्यापारी को मारपीट कर घायल कर दिया। पुलिस जांच के बाद जब रिपोर्ट दर्ज करने की बात कह रही हैं।

मेरठ के रशीदनगर कॉलोनी निवासी जावेद कपड़े बेचने का काम करते है। वह दिल्ली से कपड़ा लाकर मेरठ में बेचते हैं। जावेद ने बताया कि वह शनिवार रात को स्कूटी पर दिल्ली से कपडों का थान लेकर आ रहे थे। दिल्ली मेरठ मार्ग पर जाम होने के कारण वाहन की रफ्तार धीमी थी।

जब वह दिल्ली मेरठ मार्ग पर आईटीएस पुलिस चौकी से पहले पहुंचे तो स्कूटी दो युवकों से छू गई। इस बात को लेकर पहले युवकों ने मोबाइल छीन लिया। जब वह मोबाइल लेने के लिए गए तो जेब में रखे 26 सौ रुपये व स्कूटी पर रखा कपड़ों का थान लूटकर फरार हो गए।

पीड़ित ने इसकी सूचना थोड़ी दूरी पर खड़ी पुलिस पिकेट को दी। लेकिन, पुलिस ने थाने जाने की बात कहकर टरका दिया। पीड़ित ने हालांकि थाने में तहरीर दी है। थाना प्रभारी सतीश कुमार ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर बदमाश को पकड़ लिया जाएगा।

दिल्ली मेरठ मार्ग पर एसआरएम संस्थान के पास शनिवार रात को बाइक सवार बदमाश एमसीए छात्र से मोबाइल लूटकर फरार हो गए। बिहार के पटना निवासी दीपक ठाकुर मोदीनगर स्थित एसआरएम संस्थान में एमसीए प्रथम वर्ष का छात्र है। वह कॉलेज के पास ही एक निजी हॉस्टल में रहता है।

दीपक ठाकुर शनिवार रात को खाना खाने के बाद मोबाइल पर बात करते हुए ही पैदल जा रहा था। इसी बीच बाइक सवार दो बदमाश आए और छात्र के हाथ से मोबाइल लूटकर फरार हो गए। पीड़ित मोदीनगर थाने में तहरीर देने पहुंचा। मोदीनगर पुलिस ने पीड़ित को निवाड़ी थाने भेज दिया। निवाड़ी थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।