रायबरेली। उत्तर प्रदेश के रायबरेली में रविवार को एक स्कूल बस के इंजन के अंदर एक विशालकाय अजगर मिलने से सनसनी फैल गई। वन विभाग की टीम ने अजगर को सकुशल बाहर निकाला, जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अजगर रेयान इंटरनेशनल स्कूल की खड़ी बस के अंदर छिपा था। सूचना मिलने पर सीओ सिटी वंदना सिंह व सिटी मजिस्ट्रेट पल्लवी मिश्रा मौके पर पहुंची और अजगर को बचाने के लिए वन विभाग की टीम को बुलाया।
स्कूल बस के इंजन से निकला भयंकर अजगर, नजारा देख अटकी लोगों की सांसें, देखें वीडियो #UttarPradesh #ViralVideos pic.twitter.com/nnh3F5hHwX
— ASB NEWS INDIA (@asbnewsindia) October 16, 2022
रेस्क्यू ऑपरेशन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. वीडियो में एक कर्मचारी को खड़ी स्कूल में इंजन से अजगर को खींचते हुए देखा जा सकता है। एक ट्विटर यूजर गुरमीत सिंह आईआईएस ने वीडियो ट्वीट शेयर किया और कहा कि अजगर बस के इंजन में फंस गया था। “कड़ी मेहनत के बाद विभाग की टीम ने इसे बाहर निकाला।“
रिपोर्ट्स के मुताबिक, बस ड्राइवर के गांव में खड़ी थी जब ग्रामीणों ने देखा कि बस में अजगर घुस रहा है और इसकी सूचना तुरंत स्कूल प्रशासन को दी, जिसने बाद में जिला प्रशासन को इसकी सूचना दी।