झांसी। जिले के गुरसराय में गुरुवार की शाम को नगर के पटाखा बाजार में भीषण आग लग गई। आग की चपेट में आठ दुकानें आ गईं और दो वाहन भी जलकर राख हो गए। पटाखा बाजार में अचानक धमाकों की आवाज से दुकानदार और खरीदारों में भगदड़ मच गई। 

लोग अपने मोबाइल और दोपहिया वाहन भी मौके पर छोड़कर भाग खड़े हुए। आग की सूचना पर मौके पर पहुंची फायरब्रिगेड खराब हो गई उससे पानी निकलना बंद हो गया। इस कारण आग पर तत्काल काबू नहीं किया जा सका।