हरदोई. उत्तर प्रदेश के हरदोई से दिल को दहला देने वाली एक घटना सामने आई है. हरदोई के बिलग्राम कोतवाली क्षेत्र में बिजली के शार्ट सर्किट से लगी आग में दम्पति और उनकी 28 दिन की बच्ची की जलकर मौत हो गयी. हादसे के दौरान मासूम बालिका की मौत हो गयी जबकि माता-पिता बुरी तरह से झुलस गए थे जिन्होंने इलाज के दौरान लखनऊ में दम तोड़ दिया.
जानकारी के मुताबिक बिलग्राम कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कटारपुर मे रात लगभग 2 बजे शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी. आग की लपटें देख लोगों में हड़कम्प मच गया. घर के अंदर 25 वर्षीय विमलेश और उसकी 22 वर्षीय पत्नी पुष्पा और मात्र 28 दिन की पुत्री सो रही थी. आग में सभी झुलस गए. आग लगने की सूचना पर ग्रामीणों और पुलिस ने पति-पत्नी को किसी तरह बाहर निकाल लिया लेकिन बच्ची की जलकर मौके पर ही मौत हो गयी.
दम्पति को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां से उन्हें लखनऊ के ट्रामा सेंटर भेजा गया जहां इलाज के दौरान दोनों ने दम तोड़ दिया. आग से गृहस्थी का सामान भी जलकर खाक हो गया. दोनों का विवाह एक साल पहले हुआ था. एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत से परिजनों में कोहराम है जबकि गांव में मातमी सन्नाटा है.