कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में शनिवार की देर रात बड़ा हादसा हो गया। यहां तरया सुजान थानाक्षेत्र अंतर्गत बनवरिया के सामने फोरलेन क्रासिंग पर तेज रफ्तार पिकअप व फोरलेन क्रास कर रही ट्रक की जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में दोनों वाहनों सहित पीकअप सवार खलासी व चालक और चार भैंसों की जलकर मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के अवशेष को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई में जुट गई।
जानकारी के मुताबिक, शनिवार की देर रात बनवरिया गांव के सामने फोरलेन पर तेज रफ्तार अनियंत्रित पिकअप ने क्रासिंग से लेन बदल रहे ट्रक को टक्कर मार दिया। पिकअप का अगला हिस्सा ट्रक के ईंधन टैंक से टकराने के कारण अचानक आग लग गई। आग इतनी भीषण थी किदोनों वाहन धू-धू कर जलने लगे।
देर रात फोरलेन पर आवागमन कम होने के कारण तत्काल राहत व बचाव कार्य शुरू नहीं हो सका। सूचना पाकर मौके पर फायर ब्रिगेड टीम के साथ पहुंची तमकुहीराज चौकी पुलिस ने किसी तरह आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक पीकअप में लदे चार भैसों सहित उसमें सवार खलासी व चालक जलकर राख हो गए थे।
इस घटना के संबंध में चौकी प्रभारी तमकुहीराज सुनील कुमार सिंह ने बताया कि दो लोगों की मौत जलने से हुई है। मृतकों के अवशेष को इकट्ठा कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।