मेरठ. मेरठ में शुक्रवार की रात को आग लगने की दो घटनाएं हो गई। धागा फैक्‍ट्री में आग के अलावा यहां रेलवे रोड के जैन नगर में व्यापारी संजय जैन के घर का एसी AC फटने से भयंकर आग लगी, जिसमे पूरा घर जलकर खाक हो गया। घर की दीवारों पर वुडन का काम हुआ था। इसलिए सभी दीवारों ने चन्द मिनट में आग पकड़ ली।

रात करीब तीन बजे पुलिस की फेंटम ने घर के ऐसी से धुआं उठते हुए देखा और सजंय जैन के परिवार को जानकारी दी। उसके बाद एसी AC धमाके के साथ फट गया, जब परिवार के लोगो की नीद टूटी। दमकल की सभी गाड़ी परतापुर में लगी थी, इसलिए देरी से पहुची, जब तक आग ने पूरे घर को चपेट में ले लिया था। पुलिस के मुताबिक आग से धमाको के साथ घर के अंदर रखे दो सिलेंडर फट गए। पूरा घर राख में बदल गया। सुबह सात बजे आग पर काबू पाया जा सका है। इस हादसे से लाखों का नुकसान होना बताया जा रहा है। आग की घटना में पूरा सुरक्षित है।

कई बार घर या दफ्तर में लगा एसी खतरनाक साबित हो सकता है। इसी को लेकर सावधानी बरतनी जरूरी है। अगर आपके घर का एसी लीक हो रहा है तो ये पता करना मुश्किल होता है। कारण यह है कि एसी की गैस की कोई गंध नहीं होती है लेकिन इसके बावजूद भी गैस लीक इन कुछ वजहों से होती है, जिस पर ध्यान रखकर इसका पता लगाया जा सकता है।

– अगर आपका एसी सही से फ़िट नहीं है

– जिन पाइपों में गैस दौड़ती है, वो सही से काम करें

– पुराने एसी की ट्यूब में लगी ज़ंग

– अगर एसी अच्छे से ठंडा नहीं कर रहा हो

– एसी का कंप्रेशर फटने की वजह से लोगों की जान जा चुकी हैं

– एसी से लोगों को सिर दर्द, सांस लेने में दिक्कतें भी होती हैं

– ठीक प्रकार से देखभाल करने से दुर्घटनाओं को रोका जा सकता है