कुछ देर में आग पहली मंजिल पर भी पहुंच गई और परिवार की एक महिला उसमें फंस गई। आग बुझाने की कोशिश कर रहे थे लेकिन सारी कोशिश नाकाम साबित हो रही थीं। इसी बीच रात करीब 11 बजे घर की रसोई में रखे सिलिंडर ने आग पकड़ ली और उसमें धमाका हो गया। इसकी चपेट में आकर फायर ब्रिगेड के तीन कर्मचारी घायल हुए हैं। उनमें से दो को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है लेकिन एक की हालत गंभीर होने के चलते निजी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है। आग में फंसी महिला का देर रात तक कुछ पता नहीं चल सका। सिलिंडर फटने से घर का कुछ हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हुआ है।