मेरठ. मेरठ के किठौर में दोस्त के घर कार्यक्रम में जा रहे बाइक सवार भाजपा पदाधिकारी से आधा दर्जन सशस्त्र बदमाशों ने लूट का प्रयास किया। विफल होने पर बाइक सवार पर फायरिंग कर दी। इस दुस्साहसिक वारदात में बाइक सवार के बाजू और सीने के पास छर्रे लग गए। हड़बड़ाया पीड़ित बाइक दौड़ाकर दोस्त के घर पहुंचा। ग्रामीण पीड़ित के साथ घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े। सीमा विवाद में उलझी किठौर भावनपुर पुलिस के रवैये से ग्रामीणों में रोष व्याप्त हो गया। मोके पर पहुँचे सीओ किठौर ने किठौर पुलिस को घटना की रिपोर्ट दर्ज करने के लिए कहा।

बदमाश पहले से घात लगाए थे
हापुड़ के सिंभावली क्षेत्र का औरंगाबाद गांव निवासी भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एवं पूर्व प्रधान राजकुमार गुरुवार रात दस बजे पैशन बाइक पर सवार होकर किठौर के कुली-मानपुर निवासी अपने दोस्त महकार फौजी के घर प्रोग्राम में शामिल होने जा रहा था। कायस्थ बड्ढा-खन्दरावली मार्ग पर पहुंचते ही पहले से घात लगाए बैठे लगभग एक दर्जन सशस्त्र बदमाशों ने उसे रोकने का प्रयास किया। हड़बड़ाए राजकुमार ने बाइक दौड़ाई तो बदमाशों ने फायरिंग कर दी। इसमें राजकुमार की बाजू व पेट में छर्रे लग गए। मानपुर पहुंचकर पीड़ित ने आपबीती सुनाई तो दर्जनों ग्रामींण घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े।

अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज
हमले की सूचना पर किठौर और भावनपुर पुलिस मौके पर पहुँची। घंटो तक दोनों थानों की पुलिस सीमा विवाद में उलझी रही। देर रात उच्चाधिकारियों से शिकायत के बाद सीओ संजीव दीक्षित मोके पर पहुंचे और निरीक्षण कर किठौर पुलिस को मुकदमा दर्ज करने का निर्देश दिया। कार्यवाहक प्रभारी नरेश कुमार का कहना है कि 5-6 अज्ञात लोगों ने फायरिंग की थी। मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।