रोहतक (हरियाणा)। हरियाणा के रोहतक जिले में पांच लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। जाट कॉलेज अखाड़े में शाम सात बजे के करीब सोनीपत के बरौदा के रहने वाले कोच सुखविंदर ने बातचीत के बहाने अखाड़े में घुसा। इसके बाद आरोपी ने ताबड़तोड़ गोली चला दी। गोली लगने से तीन की मौके पर मौत हो गई। वहीं चार घायलों को अस्पातल ले जाया गया है। जहां दो और लोगों ने दम तोड़ दिया। घायलों में तीन साल का बच्चा भी शामिल है। वारदात के पीछे की अखाड़े पर दावेदारी और पारिवारिक वजह बताई जा रही।
हरियाणा के रोहतक में फायरिंग की घटना सामने आई है. मेहर सिंह अखाड़े में हुई फायरिंग की इस घटना में पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गए. घटना की सूचना पाकर पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई है. घटना का कारण पुरानी रंजिश बताई जा रही है. मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक फायरिंग की इस घटना में सात लोगों को गोली लगी. गोली लगने से प्रदीप मलिक, पूजा और साक्षी समेत पांच की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल बताए जा रहे हैं. घायलों को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है. वारदात की जानकारी मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंच गया. फायरिंग की इस घटना को लेकर एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि जाट कॉलेज के जिम्नेजियम में फायरिंग की सूचना हमें मिली थी.
पुलिस अधिकारी ने घटना को लेकर कहा कि अभी यह कह पाना मुश्किल है कि घटना कैसे हुई. क्या मरने वाले सभी लोग एक ही परिवार के हैं? इस सवाल पर भी पुलिस अधिकारी ने कहा कि सभी एक ही परिवार के हैं या रिश्तेदार हैं, यह कह पाना भी अभी मुश्किल है. पुलिस ने मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया. इस घटना में घायल हुए लोगों का उपचार अस्पताल में चल रहा है. इस घटना के बाद मेहर सिंह अखाड़ा इलाके में तनाव व्याप्त है. तनाव को देखते हुए इलाके में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है. पुलिस ने घटना का जल्द खुलासा करने और हत्यारोपियों को जल्द गिरफ्तार करने का दावा किया है.