पेरिस. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फ्रांस की आधिकारिक यात्रा की मुख्य बातों का वीडियो शेयर करते हुए, राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों (Emmanuel Macron) ने दोनों देशों के बीच साझा संबंधों की सराहना की है. फ्रांसीसी राष्ट्रपति ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें पीएम मोदी को फ्रांस का सर्वोच्च सम्मान, ग्रैंड क्रॉस ऑफ लीजन ऑफ ऑनर और बैस्टिल डे परेड की कई झलकियां दिखाई गई हैं. मैक्रों ने शेयर किए गए वीडियो के साथ ट्वीट में लिखा, ‘भारत के लोगों के लिए, विश्वास और दोस्ती.’
इस वीडियो में फ्रांसीसी राष्ट्रपति मैक्रों को बॉलीवुड अभिनेता आर माधवन से मुलाकात करते हुए भी दिखाया गया है, जिन्हें पेरिस के डिनर में भी आमंत्रित किया गया था. यह डिनर प्रधानमंत्री मोदी के सम्मान में आयोजित किया गया था. वीडियो में फ्रांस में दोनों नेताओं के बीच दोस्ती के कई क्षणों पर भी प्रकाश डाला गया है. फ्रांस दौरे पर पीएम मोदी ने शुक्रवार को बैस्टिल दिवस समारोह में सम्मानित अतिथि के तौर पर हिस्सा लिया. उन्होंने फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों के निमंत्रण पर फ्रांस का दौरा किया था.
, पीएमओ ने एक बयान में कहा कि भारत-फ्रांस रणनीतिक साझेदारी की 25वीं वर्षगांठ के अवसर पर, एक सैन्य बैंड के नेतृत्व में 241 सदस्यीय त्रि-सेवा भारतीय सशस्त्र बलों की टुकड़ी ने भी परेड में भाग लिया. भारतीय सेना की टुकड़ी का नेतृत्व पंजाब रेजिमेंट ने किया, उसके बाद राजपूताना राइफल्स ने भी हिस्सा लिया. परेड के दौरान, भारतीय सैन्य दल ने ‘सारे जहां से अच्छा’ की देशभक्तिपूर्ण धुन पर मार्च किया, जबकि भारतीय वायु सेना (आईएएफ) राफेल लड़ाकू विमानों के एक स्क्वाड्रन ने बैस्टिल दिवस परेड में चैंप्स-एलिसीज़ के ऊपर फ्लाईपास्ट में भाग लिया.
भारतीय लोगों के प्रति, विश्वास और मित्रता। pic.twitter.com/2xlTIHNAJY
— Emmanuel Macron (@EmmanuelMacron) July 15, 2023
हाशिमारा से 101 स्क्वाड्रन से भारतीय वायु सेना के राफेल जेट परेड के दौरान फ्लाईपास्ट का हिस्सा बने. राष्ट्रपति मैक्रों ने कहा, ‘विश्व इतिहास में एक विशाल, भविष्य में निर्णायक भूमिका निभाने वाला, एक रणनीतिक साझेदार, एक मित्र. हमें 14 जुलाई की परेड में हमारे सम्माननीय अतिथि के रूप में भारत का स्वागत करते हुए गर्व हो रहा है.’
पीएम मोदी और राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने पेरिस में बैस्टिल डे परेड के दौरान उल्लेखनीय गणमान्य व्यक्तियों से मुलाकात की. 14 जुलाई को फ्रांसीसी क्रांति के दौरान 14 जुलाई 1789 को बैस्टिल जेल पर हमले की सालगिरह मनाई गई. जो दोनों देशों, भारतीयों के केंद्रीय विषय ‘स्वतंत्रता, समानता और बंधुत्व’ के लोकतांत्रिक मूल्यों का प्रतीक है.