मेरठ। मेरठ के पूर्व बसपा सांसद शाहिद अखलाक के भाई राशिद पर सरकारी जमीन पर कब्जा करने का आरोप लगाया गया है। भाजपा के राज्यसभा सदस्य ब्रजलाल ने भी मेरठ के आयुक्त को जांच करके कार्रवाई करने के लिए पत्र लिखा है। इस पर आयुक्त ने ने तीन सदस्यीय जांच समिति का गठन किया है।
उप्र अनुसूचित जाति-जनजाति आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष मुकेश सिद्धार्थ ने पूर्व बसपा सांसद शाहिद अखलाक के भाई राशिद अखलाक पर सरकारी रास्ता कब्जाने, सरकारी भूमि पर घर का निर्माण करने, सरकारी नाले को पाटने, नगर निगम की भूमि पर रखे विद्युत ट्रांसफार्मर को ट्राली में रखकर सड़क पर रखवाने का आरोप लगाया।
उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यसभा सदस्य ब्रजलाल से भी शिकायत की। मुकेश सिद्धार्थ का आरोप हे कि इससे रास्ता अवरूद्ध हो गया है और लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। अब सांसद ब्रजलाल ने मेरठ मंडल के आयुक्त सुरेंद्र सिंह से जांच करके कार्रवाई करने के लिए पत्र लिखा है।
इस पर आयुक्त ने एडीएम सिटी दिवाकर सिंह, एसपी सिटी विनीत भटनागर और अपर नगर आयुक्त की तीन सदस्यीय जांच समिति का गठन किया है। यह समिति एक महीने में जांच पूरी करके रिपोर्ट आयुक्त को सौंपेगी।