इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पूर्व पत्नी रेहम खान ने आज इमरान पर कटाक्ष किया है। हमेशा से पूर्व क्रिकेटर की आलोचना करने वाली रेहम ने बुधवार को कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री में ‘हास्य प्रतिभा’ है और वह भारत के सबसे मशहूर हास्य शो ‘द कपिल शर्मा शो’ में हिस्सा ले सकते हैं।

पूर्व पत्नी रेहम खान ने सुझाव दिया कि वह ‘द कपिल शर्मा शो’ में नवजोत सिंह सिद्धू की तरह एक अच्छे जज हो सकते हैं। रेहम ने कहा कि मुझे लगता है कि उनके पास हास्य प्रतिभा भी है और पाजी (नवजोत सिद्धू) की जगह द कपिल शर्मा शो में खाली है। इसलिए अब वह भी शेरो-शायरी कर सकते हैं।

इमरान खान द्वारा ‘विदेशी साजिश’ का जिक्र करते हुए भारत के लोगों को खुद्दार कौम कहने पर भी रेहम खान ने अपने पूर्व पति का मजाक उड़ाया। रेहम ने कटाक्ष करते हुए कहा कि इमरान को बॉलीवुड में अपना हाथ आजमाना चाहिए। इमरान के भावुक होने पर उन्होंने कहा कि, ‘मुझे लगता है कि भारत को इमरान के लिए बॉलीवुड में जगह बनानी चाहिए। मुझे विश्वास है कि वह ऑस्कर विजेता प्रदर्शन दे सकते हैं।’

बता दें कि नवजोत सिंह सिद्धू, जो पंजाब कांग्रेस के प्रमुख थे, इस साल हुए विधानसभा चुनाव में अमृतसर पूर्व से हार गए हैं। हार के बाद, सिद्धू ने राज्य पार्टी प्रमुख के पद से भी इस्तीफा दे दिया। गौरतलब है कि पूर्व क्रिकेटर एक विशेष अतिथि के रूप में ” द कपिल शर्मा शो ” का हिस्सा थे और पुलवामा आतंकी हमले पर उनके विवादास्पद बयानों के बाद उन्हें शो से बाहर कर दिया गया था।