मेरठ।  पूर्व श्रीलंकाई कप्तान व स्कूप शॉट को निजात करने वाले ऑलराउंडर तिलकरत्ने दिलशान ने कहा कि उन्हे अपने क्रिकेटिंग करियर में किसी गेंदबाज के सामने दिक्कत नहीं हुई। उन्होंने हमेशा पहली गेंद से ही अटेकिंग क्रिकेट खेला, लेकिन भारतीय गेंदबाज हरभजन सिंह और आशीष नेहरा ने उन्हें काफी परेशान किया। वर्तमान में उन्हें भारतीय बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल काफी पंसद है उन्होंने कहा वह काफी आगे जाएंगे। उन्होंने मेरठ के बल्लों की भी तारीफ की और कहा कि उनका खुद का ब्रांड भी मेरठ का ही है। उन्होंने यह बाते शुक्रवार को यहां बागपत रोड स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल में दिलस्कूप स्पोर्टस सिंथीसिस एडवॉन स्पोटर्स एकेडमी के शुभारंभ के मौके पर कही।

उन्होंने कहा कि दिलस्कूप स्पोर्टस सिंथीसिस एडवॉन स्पोटर्स एकेडमी की शुरूआत अब मेरठ में हो रही है। इसमें क्रिकेट के अलावा सभी खेलों का प्रशिक्षण दिया जाएगा। श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया आदि देशों के लेजेंड्स क्रिकेटर यहां युवाओं को अपना अनुभव देंगे। मेरठ, नोएडा के साथ आज चार शहरों में इसकी शुरुआत हो रही है। श्रीलंका, दुबई, ऑस्ट्रेलिया में भी एकेडमी की शुरुआत होगी। खेलों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से इसकी शुरुआत की गई है। इस मौके पर उन्होंने स्कूल के बच्चों से भी वार्ता की और उनके कई सवालों के जवाब दिए।

तलकरत्ने दिलशान ने बताया कि उन्होंने साउथ अफ्रिका में आयोजित 2009 आईपीएल के दूसरे एडिशन में स्कूप शॉट खेला था। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज हेनरिक्स के खिलाफ ये शॉट लगाया था। जिसके बाद करीब तीन महीने तक टेनिस बॉल से शॉट की प्रैक्टिस की। इसके बाद वर्ल्ड कप 2009 में शॉट खूब खेला। जबसे यह शॉट दिलस्कूप शॉट के नाम से जाना गया।

तिलकरत्ने दिलशान ने भारतीय गेंदबाज आर अश्विन के रिटायमेंट को लेकर कहा कि एक खिलाड़ी कभी सन्यास नहीं लेना चाहता। जब मैं रिटायर हुआ तो मैं दुनिया में नंबर वन ऑलराउंडर था, लेकिन मैंने महसूस किया कि अब युवाओं को मौका देने की आवश्यकता है। इसलिए मैंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास लिया।

उन्होंने कहा कि आर अश्विन एक महान गेंदबाज हैं। उन्होंने सही वक्त पर सन्यास लेने का फैसला लिया है। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अच्छा काम किया है और अभी भी वह अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे, यह उनके लिए सन्यास लेने का सही वक्त है।

विराट और रोहित शर्मा को क्या रिटायरमेंट लेना चाहिए इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि एक सीरिज में खराब प्रदर्शन से कोई खिलाड़ी खराब नहीं हो जाता। यह कहना सही नहीं होगा कि वह सन्यास ले लें। दोनों खिलाड़ी देश के महान बल्लेबाजों में शुमार हैं।

भारत के वर्ल्ड कप जीतने में उनका बड़ा हाथ है। विराट कोहली के नाम बड़े रिकाॅर्ड हैं और अभी कई सालों तक वह क्रिकेट खेल सकते हैं। अभी यह नहीं कहा जा सकता है यह उनके रिटायरमेंट का समय है, लेकिन यह उनका डिसीजन है।

उन्होंने मेरठ के बल्लों की भी तारीफ की। वह खुद मेरठ के बल्ले से खेलते थे। आज काफी संख्या में खिलाड़ी मेरठ के बने बल्लों से खेलते हैं। उनका खुद का ब्रांड भी मेरठ का ही है। पाकिस्तान में श्रीलंका टीम में आतंकवादी हमले को लेकर उन्होंने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। श्रीलंका के खिलाड़ी इस समय काफी अच्छा क्रिकेट खेल रहे हैं। अभी हाल में न्यूजीलेंड से भी सीरीज जीती है। श्रीलंका के युवा क्रिकेटर अच्छा कर रहे हैं और उनका भविष्य भी अच्छा है।