नई दिल्ली। रविवार सुबह यमुना में नहाने गए चार नाबालिग डूब गए। तीन के शव बरामद कर लिए गए हैं । एक को रेस्क्यू कर सकुशल बाहर निकाल लिया गया है। बोट क्लब इंचार्ज हरीश कुमार ने बताया कि तीनों शवों को निकाल लिया गया है। मृतकों की पहचान पंकज (15), सुमित (13), समीर (16) है, जबकि बंटी को सकुशल बाहर निकाल लिया गया। मोटर बोट और गोताखोरों की मदद से शवों को निकाला गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से हादसे का कारण जानने का प्रयास कर रही है। जानकारी के मुताबिक पंकज सुमित और दो भाई समीर व बंटी चारों सुबह आठ बजे घर से पार्क में घूमने के लिए निकले थे।
इसके बाद वह यमुना वजीराबाद पुल पर पहुंच गए और वहां नहाने लगे और चारों अचानक पानी में डूब गए। घटना की सूचना बोट क्लब इंचार्ज और पुलिस को दी गई मौके पर पहुंचे बोट क्लब इंचार्ज हरीश कुमार ने गोताखोरों और मोटर बोट को लगा कर रेस्क्यू जारी किया। जिसमें पंकज, सुमित व समीर के शवों को बाहर निकाला गया। जबकि बंटी को सकुशल निकाल लिया गया है।