लद्दाख। लेह में एक दर्दनाक हादसे में 4 टूरिस्टों की मौत हो गई। यह सभी पर्यटक लद्दाख घूमने गए थे। जहां वाहन खाई में गिरने से 4 लोगों की मौत हो गई। पीटीआई खबर एजेंसी के अनुसार लेह में मंगलवार को एक वाहन 100 मीटर गहरी खाई में गिर गया। इस वाहन में सवार चार लोगों की मौत हो गई।
खबर एजेंसी के मुताबिक मृतकों की पहचान दिल्ली और उत्तरप्रदेश के निवासी के रूप में हुई है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार मृतकों की पहचान दिल्ली निवासी मोहम्मद फिरोज, रेयाज अहमद और आजम खान और उत्तरप्रदेश के रहने वाले जीशान अहमद के रूप में हुई है।
हादसे का कारण अधिक बर्फबारी होना बताया जा रहा है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार हादसा खारदुंगला टॉप पर हुआ। बताया गया कि खारदुंगला पर बर्फबारी काफी हुई थी, जिसके चलते वहां फिसलन काफी बढ़ गई थी। हादसे के बाद बचाव दल और पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची थी।
बचाव दल तीन घायलों को बचाने में सफल रहा, जबकि एक की मौके पर ही मौत हो गई थी। लेकिन जिन तीनों को बचाया गया। अस्पताल ले जाते हुए उन्होंने रास्ते में दम तोड़ दिया। लद्दाख पुलिस ने पर्यटकों से खराब मौसम को देखते हुए नुब्रा, पैंगोंग और अन्य ऊंचाई वाली जगहों पर नहीं आने की अपील की है।