नई दिल्ली. घर से बाहर रहने वाली एक लड़की को हॉस्टल के मेस का खाना बिलकुल पसंद नहीं था। ये बात उसने अपने एक दोस्त को बताई। उसी शहर में रहने वाले उसके दोस्त ने अपनी मां को ये बात बताई। जिसके बाद मां रोज अपने बेटे की दोस्त के लिए टिफिन भेजने लगी। एक दिन लड़की को टिफिन में प्यार भरा लेटर भी मिला। अब लड़की ने इसे लेकर ट्विटर पर एक भावुक कर देने वाला पोस्ट शेयर किया है।
ट्विटर पर लड़की ने पोस्ट शेयर कर बताया कि जब दोस्त की मां ने रोज खाना भेजना शुरू कर दिया तो उसे बुरा लगने लगा। क्योंकि वो बदले में कुछ भेज नहीं पाती थी। जब दोस्त की मां को ये बात पता चली तो उसने टिफिन के साथ एक लेटर भेजा। जिसमें लिखा था कि बच्चों को अपनी मां को खाली टिफिन लौटाने में शर्म नहीं करती चाहिए।
लेटर में दोस्त की मां ने आगे लिखा कि ‘अगर वह बदले में कुछ भेजना ही चाहती है। तो वह खाली टिफिन में ढेर सारा प्यार भेजे। मेरे लिए यही सबसे प्यारा रिटर्न होगा।’
सोशल मीडिया पर लोग इस प्यारे से पोस्ट को खूब पसंद कर रहे हैं। पोस्ट पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा कि यही है मां का प्यार, दूसरे यूजर ने बताया कि इसे पढ़ कर उसकी आंखों में आंसू आ गए।
हालांकि कुछ यूजर्स ने शक भी जाहिर किया कि कहीं मां के बदले लड़के ने ही तो चिट्ठी नहीं लिखी है। जिस पर जवाब देते हुए लड़की ने बताया कि वह अपने दोस्त की हैंड राइटिंग पहचानती है। साथ ही उसे यह भी पता है कि उसके दोस्त की मां किस तरह से बात करती है।