मुंबई. इस साल की शुरुआत सिनेमा के लिए एक नया सवेरा लेकर आई है। पहले ही महीने में बॉक्स ऑफिस पर एक धांसू फिल्म रिलीज हुई, जो देश-दुनिया में रोज नए रिकॉर्ड कायम कर रही है। समझ गए होंगे कि यहां जिक्र ‘पठान’ का हो रहा है। पठान का कलेक्शन हर दिन हैरान कर रहा है। फिल्म की ताबड़तोड़ कमाई जारी है। शाहरुख खान की इस फिल्म का जलवा ऐसा है कि इसने 3 फरवरी को रिलीज हुई अनुराग कश्यप द्वारा निर्देशित फिल्म ‘ऑलमोस्ट प्यार विद डीजे मोहब्बत’ को पहले ही दिन पानी पिला दिया है। हालांकि, ‘पठान’ के रहते बॉक्स ऑफिस पर पहले से लगी दो फिल्में- वारिसु और थुनिवु ने जरूर अपनी लाज बचा रखी है। चलिए जानते हैं शनिवार के दिन किस फिल्म ने कैसा प्रदर्शन किया….

शाहरुख खान, जॉन अब्राहम और दीपिका पादुकोण जैसे सितारों से सजी और 25 जनवरी 2023 को रिलीज हुई ‘पठान’ ने अपनी रिलीज के 11वें दिन एक नया रिकॉर्ड कायम कर लिया है। ‘पठान’ ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 400 करोड़ रुपये या उससे अधिक कमाने वाली फिल्मों के क्लब में एंट्री कर ली है। हिंदी में बनी ये देश की पहली फिल्म है जिसने 400 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की है। हिंदी में रिलीज हुई फिल्मों में अब तक इस क्लब में सिर्फ ‘केजीएफ 2’ और ‘बाहुबली 2’ ही शामिल रही हैं। बता दें कि ‘पठान’ ने रिलीज के दूसरे शनिवार को करीब 23 करोड़ रुपये की कमाई की। फिल्म का टोटल कलेक्शन 401.15 करोड़ रुपये हो चला है।