पति ने तीन मिनट तक पत्नी को उपर खींचने का प्रयास किया और उसे नीचे नहीं गिरने दिया। इसके बाद पति के हाथ से पत्नी का हाथ छूट गया और वह नीचे गद्दों पर आकर गिरी। इस घटना में महिला को गंभीर चोट आई है और उन्हें नोएडा के यथार्थ अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

इस संबंध में पुलिस को न तो किसी प्रकार की शिकायत मिली है और न ही तहरीर। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने घटना का संज्ञान लिया और मामले की जानकारी की। पुलिस का कहना है कि शिकायत आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

विजयनगर थाना प्रभारी महावीर सिंह चौहान ने बताया कि क्रासिंग रिपब्लिक की सेवियर सोसायटी के नौंवी मंजिल स्थित फ्लैट नंबर 903 में फराज हसन अपनी पत्नी सादिया के साथ रहते हैं। मंगलवार शाम दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। इसके बाद सादिया ने नौंवी मंजिल से छलांग लगा दी।