खतौली। अग्नि के समक्ष सात फेरे लेकर जीवन संगिनी बनी युवती के सुहागरात में किन्नर साबित होने से परेशान युवक व इसके परिजनों ने कोतवाली में तहरीर देकर न्याय की गुहार पुलिस से लगायी है। मामला अजीबोगऱीब होने के चलते पसोपेश में फंसी पुलिस ने फिलहाल कथित किन्नर विवाहिता को मायके वालों के साथ चलता करके अपनी जाँच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार कस्बे के मोहल्ला कानून गोयान निवासी गुडगांव की एक कम्पनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर की नौकरी करने वाले जैन समाज के युवक की शादी बीते अक्टूबर माह में सहारनपुर निवासी नोएडा की एक मल्टिनैशनल कम्पनी में नौकरी करने वाली युवती के साथ हुई थी। शादी के छः महीने बीतने के बाद युवक ने अपनी पत्नी के कथित किन्नर होने का खुलासा करके सबको चोंका दिया।
युवक के अनुसार सुहागरात के दिन पत्नी कथित किन्नर ने हाथ तक नहीं लगाने दिया। कई दिनों तक बहानेबाज़ी करके सुहागरात ना मनाने पर गड़बड़ होने की आशंका के चलते सख्ती से काम लेने पर अपनी पत्नी के किन्नर होने का पता चलते ही युवक के होश फ़ाख्ता हो गये। आरोप है कि कथित किन्नर पत्नी ने भंडाफोड़ करने पर ज़हर खाकर खुदकुशी करके सारे परिवार को कानूनी पचड़े में फँसवाने की धमकी देकर युवक को ज़ुबान बन्द रखने को विवश कर दिया।
आरोप है कि कथित किन्नर पत्नी ने युवक को अपने साथ गुदा मैथुन करने का ऑफर देने के अलावा कुछ दिनों बाद ऑपरेशन कराकर बच्चा पैदा करने लायक बनने का झांसा देने के साथ ही युवक को दूसरी शादी कर लेने का प्रलोभन भी दिया था। बताया गया कि रिश्तों में तल्ख़ी बढऩे पर कुछ दिन पहले युवक की पत्नी के कथित किन्नर होने का पता चलते ही परिजनों में हड़कम्प मच गया। जाँच कराने पर मुजफ़्फरनगर की एक महिला चिकित्सक द्वारा युवक की पत्नी के एब्नॉर्मल होने की रिपोर्ट देते ही परिजनों ने कथित किन्नर विवाहिता के मायके वालों पर धोखा देने का आरोप लगा रायता बिखेर दिया।
बताया गया कि कई दिनों से युवक के परिजन कथित किन्नर विवाहिता को फैसला करके वापस ले जाने का दबाव मायके वालों पर बना रहे थे। कथित किन्नर विवाहिता के शुक्रवार को समान समेटकर चुपचाप खिसकने की भनक लगते ही सास ने फोन करके कोतवाली पुलिस को घर बुला लिया। सास द्वारा सारा माजरा बताने से हैरान पुलिस कथित किन्नर विवाहिता को अपने साथ थाने ले आयी। कुछ भाजपा नेताओं के साथ थाने पहुंचे युवक व इसके परिजनों ने कथित किन्नर विवाहिता से पिंड छुड़ाने की गुहार पुलिस से लगायी। पुलिस के बुलावे पर कथित किन्नर विवाहिता के परिजन सहारनपुर से खतौली पहुँच गये।
गहमागहमी के बाद सहमति बनने पर पुलिस ने कथित किन्नर विवाहिता को इसके मायके वालों के साथ चलता कर दिया। बताया गया कि पुलिस ने पीड़ित युवक को जांचोपरांत कार्यवाही करने का आश्वासन देने के अलावा उसे कोर्ट के ज़रिये अपना मामला निपटाने की सलाह दी है। शक्ल सूरत से स्मार्ट छः महीने की विवाहिता के अन्दर से कथित किन्नर निकलने का खुलासा होने पर कस्बे में यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है।