देहरादून। कोरोना के कहर के चलते देश के कईं राज्यों में लॉकडाउन तथा कर्फ्यू की स्थिति है। पिछले कईं दिनों से लोग अपने घरों में कैद हैं ओर अपनी कुछ जरूरतों को पूरा नहीं कर पा रहे हैं। बिना किसी वजह घूमने पर पुलिसवालों द्वारा लोगां को रोका जा रहा है, उनके चालान किए जा रहे हैं। ऐसे में कईं जगह पुलिसकर्मियों ओर लोगां में टकराव के वीडियो भी वायरल हो रहे हैं। ऐसा ही एक ओर वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक लडकी पुलिसवालों को फिल्म अभिनेता सनी देओल के अंदाज में मां-बहन तक की गालियां देती नजर आ रही है। नीचे क्लिक कर जानें कहां का है पूरा मामला ओर देखें वीडियो