सरधना (मेरठ)। मेरठ-करनाल हाईवे पर नानू पुल के पास सड़क पार कर रही छह वर्षीय बच्ची को तेल के टैंकर ने कुचल दिया। बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई। आरोपी चालक टैंकर लेकर शामली की तरफ भाग निकला। ग्रामीणों ने पीछा कर टैंकर चालक को भूनी चौराहे पर पकड़ लिया। हादसे के विरोध में ग्रामीणों ने मुख्य मार्ग पर जाम लगा दिया, जिसकी सूचना पर तीन थानों की पुलिस मौके पर पहुुुंची। अधिकारियों के समझाने पर एक घंटे बाद जाम खोल दिया।

गांव नानू निवासी आस मोहम्मद की छह वर्षीय बेटी नाजिश शुक्रवार दोपहर मेरठ-करनाल हाईवे पर बने पुल के पास सड़क पार कर रही थी। तभी मेरठ की तरफ से आ रहे तेल के टैंकर ने बच्ची को कुचल दिया। चालक टैंकर लेकर मौके से फरार हो गया। वहीं, बच्ची की मौके पर मौत हो गई। हादसा होते देख ग्रामीणों ने टैंकर चालक का पीछा किया। ग्रामीणों ने उसे भूनी चौराहे पर पकड़ लिया। बाद में ग्रामीणों ने बच्ची के शव को मेरठ-करनाल हाईवे पर रखकर रास्ता जाम कर दिया। घटना की जानकारी मिलने के बाद मृतक के परिजन मौके पर पहुंचे।

मासूम बच्ची की मौत पर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा था। हादसे की सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों से जानकारी ली। ग्रामीणों द्वारा जाम नहीं खोलने पर रोहटा और सरूरपुर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची। ग्रामीणों ने घटना को लेकर आर्थिक मदद की मांग की। सीओ सरधना ब्रजेश कुमार सिंह भी मौके पर पहुंचे और जानकारी ली। उनके समझाने पर करीब एक घंटे बाद ग्रामीणों ने जाम खोल दिया। पुलिस ने शव काे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।