मोदीपुरम (मेरठ)। हाईवे स्थित मंडप में शादी समारोह में एक युवती अपने परिजनों के साथ पहुंच गई और हंगामा कर शादी को रुकवा दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया। फलावदा निवासी युवक डेयरी संचालक हैै। युवक का पिछले 10 साल से मेडिकल निवासी युवती से प्रेम-प्रसंग चल रहा है। युवती का आरोप है कि युवक कई साल से शादी का झांसा देता रहा है। युवक ने युवती से यहां यह भी नहीं बताया कि उसकी शादी तय हो गई है और शादी होने वाली है। बाद में पुलिस ने किसी तरह समझाकर शादी संपन्न कराई।
युवक की बरात शुक्रवार रात मोदीपुरम हाईवे स्थित मंडप में आई थी। शादी का कार्यक्रम चल रहा था। इसकी सूचना युवती को मिल गई तो युवती अपने परिजनों को लेकर रात में करीब 10 बजे मंडप में पहुंच गई और शादी रुकवा दी। युवती का आरोप है कि युवक शादी का झांसा देकर गुमराह करता रहा। काफी देर तक हंगामा चलता रहा। सूचना मिलते ही पल्लवपुरम पुलिस पहुंच गई हंगामा शांत कराया। युवक की शादी मोदीपुरम निवासी युवती से की जा रही थी। पल्लवपुरम थाना प्रभारी राजपाल सिंह का कहना है कि मामला मेडिकल थाना क्षेत्र का है। युवती को कोई शिकायत है तो मेडिकल थाने पर जाकर रिपोर्ट दर्ज कराएं।
मोदीपुरम। मोदीपुरम में हाईवे स्थित एक ढाबे पर शुक्रवार रात बुलंदशहर एसओजी ने छापा मारा। एसओजी की टीम ने यहां एक ढाबे से सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर और कर्मचारियों के मोबाइल कब्जे में लेते हुए एक महिला कर्मचारी को भी हिरासत में लिया।
मोदीपुरम में हाईवे स्थित एक ब्रांडेड नाम वाले ढाबे पर शुक्रवार को एसओजी की टीम ने छापेमारी की। टीम ने छानबीन करते हुए सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर, कर्मचारियों के मोबाइल को कब्जे में लिया। यहां एक महिला कर्मचारी से पूछताछ की। बाद में उसे हिरासत में लिया गया। बाद में ढाबा संचालक थाना दौराला पहुंचे। पुलिस ने बताया कि एसओजी टीम महिला कर्मचारी को साथ ले गई है। थाना प्रभारी दौराला संजय कुमार शर्मा का कहना है। एक धोखाधड़ी से जुड़े मामले में यह टीम आई थी।