नई दिल्ली. सोशल मीडिया पर एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है जिसमें ओडिशा के भुवनेश्वर में एक फूड डिलीवरी बॉय को दिन के उजाले में एक महिला की पिटाई करते देखा जा सकता है। महिला द्वारा गाली-गलौज करने के बाद नारंगी रंग की वर्दी पहने फूड डिलीवरी बॉय अपना आपा खो बैठा।
इंदिरा गांधी पार्क से बाहर आने के बाद लड़की की अपने बॉयफ्रेंड से तीखी नोकझोंक हो गई। वह कैमरे में अपने प्रेमी को गाली देते हुए और सार्वजनिक रूप से उसकी पिटाई करते हुए पकड़ी गई। वह एक पत्थर भी उठाती है और उस पर फेंक देती है। लोगों को सड़क पर खड़े होकर घटना को रिकॉर्ड करते देखा जा सकता है, जिससे महिला नाराज हो गई।
वीडियो में, डिलीवरी बॉय ने प्रेमियों को शांत कराने की कोशिश की। हालांकि, महिला भड़क गई और फूड डिलीवरी बॉय को डांटने लगी। इसके बाद उसने अपना आपा खो दिया और उसे थप्पड़ और घूंसा मारा।
बीच सडक ब्वॉयफ्रेंड को पीट रही प्रेमिका की डिलीवरी ब्वॉय ने कर दी धुनाई, बरसाए घूंसे-थप्पड, देखें वीडियो #Deliveryboy #Boyfriend #Hindinews #viralviedo #amrishbaliyan pic.twitter.com/7svyAx54dJ
— ASB NEWS INDIA (@asbnewsindia) April 2, 2022
इसी दौरान उनके आसपास भीड़ जमा हो गई और फूड डिलीवरी ब्वॉय को महिला को मारने से रोकने का प्रयास किया। दूसरे वीडियो में बॉयफ्रेंड नजर नहीं आया। पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।