मुजफ्फरपुर । मुजफ्फरपुर के मोतीझील इलाके में स्थित एक मॉल में यह घटना हुई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। वीडियो के अनुसार, मॉल के बाहर एक लड़का चार लड़कियों के साथ खड़ा था। लड़कियों आपस में बहस कर रही हैं। कुछ देर में दो लड़कियां एक लड़की के साथ मारपीट करने लगती हैं। लड़का भी बीच-बचाव करने के स्थान पर खड़ा रहता है। बाद में मॉल का एक कर्मचारी आकर दखल देता है तब मारपीट बंद होती है।

जानकारी के अनुसार यह पूरा विवाद ‘ब्वॉयफ्रेंड’ को लेकर हुआ। वहीं, लड़कियों के बीच मारपीट के इस पूरे घटनाक्रम के दौरान लोग वीडियो बनाते और तस्वीरें लेते तो देखे जा सकते हैं लेकिन बीच-बचाव कराने के लिए काफी देर तक कोई आगे आता नहीं दिखता है। वहीं, स्थानीय पुलिस को इस घटना की कोई जानकारी नहीं है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पुलिस ने बताया कि हमारे पास किसी की ओर से इस तरह की कोई शिकायत नहीं दर्ज कराई गई है।