नई दिल्ली. आपकी स्किन चमकती दमकती रहे इसके लिए आप कितने ही जतन करते हैं. घरेलू उपाय आजमाते हैं. उनसे काम न चले तो महंगे प्रोडक्ट्स खरीदते हैं. उतने पर भी बस न हो तो ब्यूटी पार्लर में घंटो बिताने और हजारों खर्च करने से भी नहीं चूकते. लेकिन क्या आप ये यकीन कर सकते हैं कि इतनी मगजमारी के बगैर भी ग्लोइंग स्किन हासिल की जा सकती है. वो भी बेहद कम दामों में. आप चाहें तो सिर्फ पांच रुपये वाली वैसलीन से ही स्किन में निखार ला सकते हैं. वैसलीन ब्लीच बनाकर.

वैसलीन ब्लीच बनाने के लिए आपको जरूरत होगी टमाटर, हल्दी पाउडर और वैसलीन की. इस ब्लीच को बनाने में आप को ज्यादा मेहनत नहीं करनी है. बस टमाटर की बिना बीच की प्यूरी में हल्दी पाउडर मिलाएं और वैसलीन मिलाएं. ब्लीच बनकर तैयार है.

इस वैसलीन ब्लीच को लगाने से पहले अपने चेहरे को अच्छे से साफ कर लें. ताकि ब्लीच का असर ज्यादा दिखाई दे. अब चेहरे पर ब्लीच की एक मोटी परत लगाएं और कम से कम तीस मिनट इंतजार करें. तीस मिनट बाद चेहरा धो लें. जब आपको लगे कि ब्लीच सूख चुका है, तभी उसे वॉश करें.

इस ब्लीच को आप हफ्ते में दो बार लगा सकते हैं. साथ ही ये भी ध्यान रखें कि किसी शादी या पार्टी में जाने से एक दिन पहले इस ब्लीच को अप्लाई करें. ये भी ध्यान रखें कि स्किन ज्यादा ऑयली है तो टमाटर का पोर्शन ज्याद रखें और वैसलीन का पोर्शन कुछ कम कर दें.