नई दिल्ली. पहली बार कार खरीदना किसी सपने के पूरे होने से कम नहीं होता है. लोग बचपन से अपनी पहली कार का सपना देखते हैं और वे ये चाहते हैं कि उनकी पहली कार ऐसी हो जैसी किसी के पास न हो और लोग सड़क पर उसे पलट कर देखें. लेकिन पहली कार को खरीदने के दौरान लोग कुछ ऐसी गलतियां भी कर जाते हैं जो उनको काफी महंगी पड़ती हैं. दरअसल जब भी आप पहली कार खरीदते हैं तो आपको कुछ खास बातों का ध्यान में रखकर गाड़ी का चुनाव करना होता है. पहली कार खरीदने का सीधा मतलब होता है कि या तो आपने फिलहाल में ही गाड़ी चलाना सीखा है या आने वाले समय में सीखने वाले हैं.

इन दोनों ही कंडीशंस में हमें गाड़ी का चुनाव काफी सोच समझ कर करना चाहिए. हमें ऐसी गाड़ी देखनी चाहिए जो न ज्यादा महंगी हो और न ही उसका माइलेज काफी कम हो. साथ ही कुछ खराबी या टूट फूट होने पर कार आसानी से ठीक हो जाए और उसके स्पेयर्स भी सस्ते हों. इन्हीं बातों को ध्यान में रखकर आज हम आपके लिए कुछ ऐसी गाड़ियों की लिस्ट लाए हैं जो पहली बार गाड़ी का मालिक बनने के लिए एक परफेक्ट चॉइस होंगी.

मारुति सुजुकी की बेहतरीन बजट हैचबैक में से एक ऑल्टो के 10 पहली कार के लिए परफेक्ट है. ये कार 1.1 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आती है. कार का माइलेज पेट्रोल पर 25 किलोमीटर प्रति लीटर और सीएनजी पर 36 किलोमीटर प्रति किलो तक आता है. इस कार की खासियत है