नई दिल्ली। सोने चांदी की कीमत (Gold Silver Rate Today) में इस समय उतार चढ़ाव जारी है. सराफा बाजार में आज सोने की कीमत में तेजी आई है वहीं चांदी भी आज महंगी हो गई है. शुक्रवार को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर गोल्ड के दाम में 0.23 फीसदी की तेजी आई है जिसके बाद जून वायदा सोने का भाव (Gold Price) 47,884 प्रति 10 ग्राम पर आ गए. अगर चांदी की बात जाए तो वो भी आज महंगी हो गई है. चांदी 0.16 फीसदी की बढ़ोत्तरी के साथ 69,329 प्रति किलोग्राम पर पहुंच गए.

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार, गुरुवार को राष्ट्रीय राजधानी में सोना 168 रुपये घटकर 47,450 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया था. पिछले कारोबारी सत्र में सोना 47,618 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। वहीं चांदी 69,117 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई।

सोने की नई कीमतें (Gold Price) – ​सराफा बाजार में आज 10 ग्राम सोने का भाव 0.23 फीसदी की तेजी आई है जिसके बाद जून वायदा सोने का भाव 47,884 प्रति 10 ग्राम पर आ गए.

 

चांदी की नई कीमतें (Silver Price) – मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, सर्राफा बाजार में चांदी 0.16 फीसदी की बढ़ोत्तरी के साथ 69,329 प्रति किलोग्राम पर पहुंच गए.

दिल्ली में 22 कैरेट सोने की कीमत 46,650 रुपये प्रति 10 ग्राम है.
चेन्नई में यह 45,370 रुपये तक गिर गया.
मुंबई में यह दर 45,250 रुपये प्रति 10 ग्राम.

क्या फिर पहुंच जाएंगे 56,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर दाम
भारत में कोरोना खतरा एक बार फिर से बढ़ता जा रहा है. इस बीच निवेशकों का रुझान फिर से सुरक्षित निवेश माने जाने वाले गोल्ड की तरफ बनता हुआ दिखाई दे रहा है, जिसके कारण पिछले कुछ दिनों से सोने के दामों में भी इजाफा देखा जा रहा है. विशेषज्ञों का कहना है कि सोने की तेजी को कई फैक्टर्स सपोर्ट कर रहे हैं, जिसके कारण सोने में तेजी आने वाले दिनों में बनी रह सकती है.

इस तरह चेक कर सकते हैं सोने की शुद्धता
बता दें अगर अब आप सोने की शुद्धता चेक करना चाहते हैं तो इसके लिए सरकार की ओर से एक ऐप बनाया गया है. ‘BIS Care app’ से ग्राहक सोने (Gold) की शुद्धता की जांच कर सकते हैं. इस ऐप के जरिए सिर्फ सोने की शुद्धता की जांच ही नहीं बल्कि इससे जुड़ी कोई भी शिकायत भी कर सकते हैं. इस ऐप में अगर सामान का लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन और हॉलमार्क नंबर गलत पाया जाता है तो ग्राहक इसकी शिकायत तुरंत कर सकते हैं. इस ऐप (Gold) के जरिए तुरंत ही ग्राहक को शिकायत दर्ज करने की जानकारी भी मिल जाएगी.