नई दिल्ली। दशहरा का त्योहार लोगों के लिए ढेर सारी खुशियां लेकर आता है। इस दिन सोना और चांदी जैसे कीमती धातुओं की मांग बढ़ जाती है, क्योंकि लोग इन्हें सम्पन्नता का प्रतीक मानते हुए इनकी खरीदारी करते हैं। लेकिन बढ़ी हुई मांग के कारण देश में सोना और चांदी की कीमतें बढ़ गई हैं।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार, अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमती धातुओं की कीमत में तेजी के बीच राष्ट्रीय राजधानी में सोने की कीमत मंगलवार को 980 रुपये बढ़कर 10 ग्राम के लिए 51,718 रुपये हो गई। चांदी की कीमत 58,207 प्रति किलोग्राम से 3,790 बढ़कर 61,997 प्रति किलोग्राम हो गई। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1,710 डॉलर प्रति औंस जबकि चांदी 20.99 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी। हालांकि आज कमोडिटी मार्केट की बंदी की वजह से सोने और चांदी का ऑफिसियल रेट तय नहीं हो पाया है।
अगर आज की बात करें तो गुडरिटर्न्स वेबसाइट के अनुसार, 22 कैरेट सोने के 10 ग्राम की कीमत आज 47,350 रुपये है, जो एक दिन पहले 47,850 थी। दूसरी ओर 8 ग्राम 22 कैरेट सोना इस समय 400 रुपये बढ़कर 37,880 पर मिल रहा है। 24 कैरेट सोने की कीमत में भी पिछले दिन की तुलना में तेजी देखी गई। 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने की 51,660 और 8 ग्राम की कीमत आज 41,328 रुपये है। कल के मुकाबले इसमें क्रमशः 550 और 440 रुपये की तेजी आई है।
आपको बता दें कि सोने और चांदी की ये दरें पर जीएसटी, टीसीएस और अन्य शुल्कों के बिना हैं। सटीक दर के लिए आपको लोकल जौहरी के पास जाना पड़ेगा। अगर अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया गिरता है तो भारत में सोना महंगा हो जाता है। अंतरराष्ट्रीय कारकों में अस्थिर नीतियां, धीमी आर्थिक वृद्धि और अमेरिकी डॉलर की मजबूती शामिल हैं।
दिल्ली में 22 कैरेट सोने की कीमत 47,500 रुपये प्रति ग्राम है।
बेंगलुरु में यह 47,400 और चेन्नई में यह 47,750 और हैदराबाद, कोलकाता और मुंबई का रेट 47,350 रुपये है।
दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में चांदी की कीमत 618 रुपये प्रति 10 ग्राम है, जबकि बेंगलुरु, चेन्नई और हैदराबाद में 10 ग्राम चांदी का रेट 667 रुपये है।