रांची. झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा लैब असिस्टेंट के पदों पर वैकेंसी निकाली है. जिसके लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट jssc.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे. इस भर्ती के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया 29 अगस्त 2022 से 28 सितंबर 2022 तक चलेगी.
इस भर्ती अभियान के जरिए लैब असिस्टेंट के 690 पदों पर भर्ती की जाएगी.
अधिसूचना के अनुसार इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से भौतिक, रसायन और जीव विज्ञान में से किन्हीं दो विषयों में 50 फीसदी नंबरों के साथ ग्रेजुएशन होनी चाहिए.
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की उम्र 21 साल से 35 साल के मध्य होनी चाहिए. जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र सीमा सरकारी दिशा-निर्देश अनुसार छूट मिलेगी.
इस भर्ती अभियान के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. भर्ती के लिए एससी और एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 50 रुपये और बाकी कैटेगरी के उम्मीदवारों 100 रुपये का परीक्षा शुल्क देना होगा.
इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के द्वारा तैयार की गई मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा. यह परीक्षा सीबीटी मोड में आयोजित होगी.
आवेदन करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jssc.nic.in पर जाएं.
इसके बाद उम्मीदवार होमपेज पर दिए गए Application Forms(Apply) सेक्शन में जाएं.
उम्मीदवार यहां Online Application for Jharkhand Lab Assistant Competitive Examination-2022 Apply Now के लिंक पर क्लिक करें.
अब आवेदक अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करें.
फिर उम्मीदवार आवश्यक विवरण और दस्तावेज को अपलोड करें.
इसके बाद उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट करें.
ये हैं महत्वपूर्ण तारीखें
आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तारीख: 29 अगस्त 2022.
आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने की तारीख: 28 सितंबर 202