दुग्ध उत्पादन के मामले में उत्तर प्रदेश का स्थान देश में सबसे अव्वल है. राज्य की अर्थव्यवस्था में भी इस क्षेत्र का एक अहम योगदान है. सरकार का भी मानना है कि किसानों की आय बढ़ाने के लिए डेयरी सेक्टर एक अहम कड़ी साबित हो सकती है. ऐसे में उत्तर प्रदेश सरकार ने किसानों को प्रोत्साहित करने के लिए नंद बाबा मिशन शुरू किया है. इससे न केवल किसानों की आय में बढ़ोतरी होगी. साथ ही ग्रामीण अर्थव्यवस्था में भी तेजी आएगी. वहीं, गौ पालन के प्रति किसानों का झुकाव फिर से बढ़ने से राज्य को छुट्टा जानवरों की समस्या से भी निजात मिलेगी.
योगी सरकार प्रदेश ने के डेयरी किसानों की आय बढ़ाने, उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए नंद बाबा मिशन के अंतर्गत ‘गौ संवर्धन योजना’ शुरू की है. .इसके तहत डेयरी किसान पंजाब से साहिवाल, राजस्थान से थारपारकर और गुजरात से गिर गाय खरीद सकेंगे. इस पर सरकार उन्हे विभिन्न मदों में सब्सिडी के रूप में 40 हजार रुपये तक की अनुदान राशि प्रदान करेगी.
नंद बाबा मिशन के तहत बाहरी राज्य से गाय लाने पर परिवहन, यात्रा के दौरान गाय का बीमा और यूपी में डेयरी किसान के पास आने के बाद गाय का बीमा कराने पर खर्च होने वाली राशि का वहन राज्य सरकार करेगी. ट्रांजिट इंश्योरेंस एवं गाय का इंश्योरेंस कराने समेत अन्य मदों पर खर्च होने वाली धनराशि पर यूपी सरकार सब्सिडी के रूप में डेयरी किसान को वित्तीय मदद देगी. सरकार ने यह स्पष्ट किया कि यह सब्सिडी गौ पालकों को अधिकतम दो स्वदेशी नस्ल की गायों की खरीद पर दी जाएगी.
योगी सरकार ने स्वदेशी नस्ल की गायों के डेयरी किसानों को ‘मुख्यमंत्री प्रगतिशील पशुपालक प्रोत्साहन योजना’ के तहत अलग से प्रोत्साहन राशि देगी. यह धनराशि भी अधिकतम दो स्वदेशी नस्ल की गायों पर दी जाएगी. इसके तहत देसी गाय का पालन करने वाले डेयरी किसान को 10 से 15 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि दी जाएगी है.
मुख्यमंत्री प्रगतिशील पशुपालक प्रोत्साहन योजना के तहत डेयरी किसानों को देशी नस्ल वाली साहीवाल, गिर, गंगातीरी और थारपारकर गाय का पालन करना होता है. गाय पालन के लिए दी जाने वाली राशि अधिकतम दो गायों के पालन पर अनुमन्य है. इस धनराशि को दो भागों में बांटा गया है. साहिवाल, गिर और थारपारकर गाय द्वारा 8 से 12 लीटर प्रति दिन दूध देने पर 10 हजार रुपये और 12 लीटर से ज्यादा प्रतिदिन दूध देने पर 15 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि दी जाएगी. वहीं हरियाणा गाय द्वारा प्रति दिन 6 से 10 लीटर दूध देने पर 10 हजार रुपये और 10 लीटर से ज्यादा दूध देने पर 15 हजार रुपये दिये जाएंगे. गंगातीरी गाय के 6 से 8 लीटर प्रतिदिन दूध देने पर 10 हजार रुपये और 8 लीटर से ज्यादा दूध देने पर 15 हजार रुपये दिये जाएंगे.