नई दिल्ली. देश में कई तरह की योजनाएं चलती हैं, जिनका सीधा लाभ उन लोगों तक पहुंचाया जाता है जो असल में जरूरतमंद हैं। इन लाभकारी और कल्याणकारी योजनाओं को केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा अलग-अलग स्तर पर चलाया जाता है। इनमें स्वास्थ्य से लेकर आर्थिक मदद करने जैसी कई तरह की योजनाएं शामिल होती हैं। ठीक ऐसे ही देश के किसानों के लिए केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना को चलाया जा रहा है। इस योजना के अंतर्गत पात्र किसानों की आर्थिक मदद की जाती है। अब तक किसानों को 11 किस्त के रूप में पैसे दिए जा चुके हैं, और अब सभी लाभार्थियों को 12वीं किस्त का इंतजार है। अगर आप भी जानना चाहते हैं कि 12वीं किस्त के पैसे किसानों के बैंक खाते में कब आ सकते हैं। तो चलिए इस बारे में जानते हैं। आप अगली स्लाइड्स में इसके बारे में जान सकते हैं…
दरअसल, पीएम किसान योजना से जुड़े लोगों को सालाना 6 हजार रुपये दिए जाते हैं। इस पैसे को 2-2 हजार रुपये की तीन किस्तों में किसानों के बैंक खाते में भेजा जाता है। 11वीं किस्त आ जाने के बाद अब 12वीं किस्त का सभी को इंतजार है।
बात अगर 12वीं किस्त की करें, तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सितंबर महीने के पहले हफ्ते में किस्त के पैसे लाभार्थियों के बैंक खाते में आ सकते हैं। किस्त के रूप में 2 हजार रुपये किसानों को मिलेंगे।
पीएम किसान योजना से जुड़े सभी लाभार्थियों को 12वीं किस्त के पैसे मिलेंगे ये जरूरी नहीं है। ऐसा इसलिए क्योंकि अगर आपने अब तक ई-केवाईसी नहीं करवाई है तो आपको मिलने वाले किस्त के पैसे अटक सकते हैं।
पीएम किसान योजना के किस दिन आ सकते हैं 12वीं किस्त के पैसे – फोटो : Amar Ujala
ऐसे में अगर आपने अब तक ई-केवाईसी नहीं करवाई है, तो आप इसे अभी करवा सकते हैं क्योंकि आपके पास अभी मौका है। ई-केवाईसी करवाने की आखिरी तारीख 31 अगस्त 2022 है, इसलिए आप इस तारीख तक इसे करवा सकते हैं।