नई दिल्ली. केंद्र सरकार शादीशुदा लोगों की जिंदगी को बेहतर बनाने के लिए प्रधानमंत्री वय वंदना योजना चला रही है. यह योजना वरिष्ठ नागरिकों की जरूरतों को ध्यान में रखकर बनाई गई है. इस योजना में पति-पत्नी दोनों मिलकर निवेश कर सकते हैं. रिटायरमेंट के बाद 18,500 रुपये पेंशन मिलने लगेगी.

केंद्र सरकार ने 4 मई 2017 को वरिष्ठ नागरिकों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए इस योजना को लॉन्च किया था. यह योजना वरिष्ठ नागरिकों को सोशल सिक्योरिटी देने के लिए शुरू की गई थी. इस योजना को सरकार के लिए एलआईसी चला रही है. पहले इसमें निवेश करने की लिमिट 7.50 लाख रुपये थी लेकिन अब इसे बढ़ाकर 15 लाख रुपये कर दिया है.

प्रधानमंत्री वय वंदना योजना में सालाना 7.4 फीसदी का ब्याज मिलता है. अब 60 साल से अधिक उम्र के व्यक्ति इसमें 15 लाख रुपये निवेश कर सकते हैं। पति-पत्नी दोनों इस योजना में निवेश कर सकते हैं। अगर दोनों इस योजना में 60 साल की उम्र में 15-15 लाख रुपये निवेश करते हैं तो उन दोनों को 18,300 रुपये पेंशन मिलेगी. पति-पत्नी में कोई एक 15 लाख रुपये लगाता है तो 9,250 रुपये मिलेंगे.

60 वर्ष से ऊपर की आयु वाले सभी नागरिक 15 लाख रुपये तक का निवेश कर सकते हैं. ये निवेश 31 मार्च 2023 से पहले करना होगा. इसमें निवेश के आधार पर 1000 रुपये से लेकर 9250 रुपये हर महीने पेंशन मिलती है. यदि न्यूनतम 1.50 लाख रुपये निवेश किया तो हर महीने 1,000 रुपये निवेश मिलेगा. 15 लाख रुपये के निवेश पर 9,250 रुपये प्रति महीने पेंशन मिलेगी. पति-पत्नी निवेश करेंगे तो 30 लाख रुपये निवेश करना होगा और फिर आप दोनों को हर महीने 18,500 रुपये मिलेंगे.