हापुड़. ट्रेनों में यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है। 10 जुलाई तक हापुड़ रेलवे स्टेशन पर ठहरने वाली सभी ट्रेनों में जनरल टिकट की व्यवस्था बहाल हो जाएगी। हालांकि अभी तक रेलवे प्रशासन ने एमएसटी को लेकर कोई घोषणा नहीं की है। जिसके कारण दैनिक यात्रियों को अभी थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है।
रेलवे स्टेशन पर वर्तमान में करीब 25 जोड़ी ट्रेनों का ठहराव हो रहा है। कोरोना के प्रकोप के कारण रेलवे प्रशासन ने 23 मार्च 2020 से सभी ट्रेनों के संचालन पर रोक लगाने का निर्णय लिया था। अब स्थिति सामान्य हो रही है। ऐसे में धीरे-धीरे ट्रेनें पटरी पर उतर गई हैं। लेकिन रेलवे की पुरानी व्यवस्थाएं बहाल होने में समय लग रहा है। अब रेलवे ने सभी ट्रेनों में जनरल टिकट बहाल करने की घोषणा कर दी है। कुछ ट्रेनों में 10 जुलाई से पहले भी जनरल टिकट पर सफर करने की व्यवस्था लागू हो जाएगी। जबकि पूर्ण रुप से सभी ट्रेनों में जनरल टिकट की व्यवस्था 10 जुलाई से हो जाएगी।
स्पेशल ट्रेनों में नहीं लागू होगा नियम
जनरल टिकट पर सफर करने का नियम फिलहाल स्पेशल ट्रेनों में लागू नहीं होगा। इन ट्रेनों में राजधानी, जनशताब्दी, गरीब रथ और एसी स्पेशल ट्रेन शामिल हैं। इन ट्रेनों में फिलहाल यात्रियों को आरक्षण कराकर ही सफर करना होगा।
आदेश हो गए है प्राप्त
स्टेशन अधीक्षक अजब सिंह ने बताया कि फिलहाल ट्रेनों में जनरल टिकट लागू करने के आदेश प्राप्त हो गए है। 10 जुलाई तक स्पेशल ट्रेनों को छोड़कर सभी ट्रेनों में जनरल टिकट पर यात्री सफर कर सकेंगे। यात्रियों की मांग को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन को प्रस्ताव भेजा जा रहा है।
आगामी आदेश तक राज्यरानी हुई रद्द
रेलवे प्रशासन ने मेरठ से चलकर हापुड़ ठहरकर लखनऊ तक जाने वाली राज्यरानी एक्सप्रेस को रद्द कर दिया है। यह ट्रेन रेलवे प्रशासन के आगामी आदेश तक रद्द रहेगी। रेलवे ने ट्रेन रद्द करने का कारण बढ़ती गर्मी में बढ़ रही बिजली की खपत बताया है।