लखनऊ. त्योहार के दौरान उमड़ने वाली भीड़ को ध्यान में रख रेलवे ने कई रूटों पर स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। दिल्ली के स्टेशनों से चलने वाली इन ट्रेनों से यात्रियों को सहूलियत होगी। इनमें आनंद विहार-उधमपुर, दिल्ली-वाराणसी और निजामुद्दीन-लखनऊ के बीच चलने वाली ट्रेनें शामिल हैं।
आनंद विहार टर्मिनल-उधमपुर-आनंद विहार टर्मिनल (01671/01672) वातानुकूलित स्पेशल सप्ताह में दो दिन चलेगी। ट्रेन संख्या 01671 आनन्द विहार टर्मिनल-उधमपुर 3 अक्तूबर से 10 नवंबर के बीच प्रत्येक सोमवार और बृहस्पतिवार को आनंद विहार से रात के 11 बजे चलेगी। वापसी दिशा में ट्रेन संख्या 01672 उधमपुर-आनंद विहार प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को उधमपुर से रात के 10:10 बजे चलेगी। मार्ग में यह ट्रेन गाजियाबाद, मेरठ सिटी, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, यमुनानगर जगाधरी, अंबाला छावनी, लुधियाना, जलंधर छावनी, पठानकोट छावनी व जम्मूतवी स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी। उधमपुर के लिए एक अन्य ट्रेन नई दिल्ली स्टेशन से चलेगी। ट्रेन संख्या 01633 नई दिल्ली-उधमपुर आरक्षित त्योहार स्पेशल 30 सितंबर से 11 नवंबर के बीच प्रत्येक बुधवार, शुक्रवार और रविवार को रात के 11:30 बजे चलेगी। वापसी दिशा में 01634 उधमपुर से 1 अक्तूबर से 12 नवंबर तक प्रत्येक वृहस्पतिवार, शनिवार और सोमवार को रात के 9:40 बजे चलेगी। मार्ग में सोनीपत, पानीपत, करनाल, कुरुक्षेत्र, अंबाला छावनी, लुधियाना, जलंधर छावनी, पठानकोट छावनी व जम्मूतवी स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।
एक अन्य ट्रेन 01674/01673 दिल्ली जंक्शन-वाराणसी-दिल्ली जंक्शन के बीच सप्ताह में तीन दिन चलेगी। ट्रेन संख्या 01674 दिल्ली जंक्शन से 18 अक्तूबर से 11 नवंबर के बीच प्रत्येक मंगलवार, शुक्रवार और रविवार को देर रात 11 बजे चलेगी। वापसी दिशा में ट्रेन संख्या 01673 वाराणसी से 19 अक्तूबर से 12 नवंबर के बीच प्रत्येक बुधवार, शनिवार और सोमवार को शाम 6:30 बजे चलेगी। मार्ग में मुरादाबाद, चंदौसी, लखनऊ, और सुल्तानपुर स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी। इसी तरह एक अन्य स्पेशन ट्रेन निजामुद्दीन-लखनऊ के बीच चलेगी। ट्रेन संख्या 04490 निजामुद्दीन से लखनऊ के लिए 3 अक्तूबर से 7 नवंबर के बीच प्रत्येक सोमवार को रात के 9:45 बजे चलेगी। वापसी दिशा में ट्रेन संख्या 04489 लखनऊ से निजामुद्दीन के लिए 6 अक्तूबर से 10 नवंबर के बीच प्रत्येक बृहस्पतिवार को शाम 7:05 बजे चलेगी।
मार्ग में यह ट्रेन गाजियाबाद, मुरादाबाद और बरेली स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी। लखनऊ के लिए एक अन्य ट्रेन आनंद विहार से भी चलेगी। ट्रेन संख्या 04494 आनंद विहार से 5 अक्तूबर से 9 नवंबर तक प्रत्येक बुधवार को रात के 9:50 बजे चलेगी और अगले दिन सुबह 6:30 बजे लखनऊ पहुंचेगी। वापसी दिशा में 04493 लखनऊ से यह वातानुकूलित ट्रेन 4 अक्तूबर से 8 नवंबर के बीच प्रत्येक मंगलवार को 7:05 बजे चलकर अगले दिन सुबह 5:15 बजे आनंद विहार पहुंचेगी। मार्ग में यह ट्रेन गाजियाबाद मुरादाबाद और बरेली स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी। ट्रेन संख्या 04249/04250 वाराणसी-आनंद विहार टर्मिनल-वाराणसी सुपरफास्ट आरक्षित साप्ताहिक स्पेशल चलेगी।