सहारनपुर। लोकसभा चुनाव में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को सहारनपुर की राजनीतिक कमान मिलने के सकारात्मक परिणाम सामने आने लगे हैं। रेलमंत्री के पहले प्रवास में सहारनपुर को प्रयागराज से कनेक्ट करने की मांग जोरदार तरीके से उठाई गई थी। रेलमंत्री ने इसे गंभीरता से लेते हुए जल्द कोई व्यवस्था बनवाने का भरोसा दिलाया था। अब रेलवे के पुष्ट सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस योजना पर कार्य शुरू हो गया है।

यह बताया जा रहा है कि रेल मंत्रालय ने संगम एक्सप्रेस का विस्तार सहारनपुर तक करने का निर्णय लिया है। इसके लिए शेडयूल तैयार करने का काम प्रारंभ कर दिया गया है। दरअसल मेरठ से प्रयागराज के बीच संचालित होने वाली संगम एक्सप्रेस को सहारनपुर तक बढ़ाने की मांग 15 साल से भी अधिक पुरानी है। हाल ही में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के दौरे के दौरान तमाम जनप्रतिनिधियों व उद्यमियों ने अन्य मांगों के साथ इसी मांग को जोरदार तरीके से उठाया था। रेल सूत्रों का कहना है कि रेलवे बोर्ड ने संगम एक्सप्रेस को सहारनपुर से चलाने की वर्षों पुरानी मांग पूरी करने की पहल शुरू कर दी है।

सूत्रों का तो यहां तक दावा है कि रेल मंत्रालय व बोर्ड द्वारा संगम एक्सप्रेस का शेडयूल तैयार कर लिया है तथा दिल्ली मुरादाबाद व अंबाला रेल डिविजन को इसकी सूचना भी दे दी गई है। वर्तमान में सहारनपुर से प्रयागराज के लिए सीधे सिर्फ नौचंदी लिंक एक्सप्रेस है। संगम एक्सप्रेस के यहां से संचालित होने पर व्यापारियों उद्यमियों, अधिवक्ताओं आदि के साथ आम यात्रियों को खासी राहत मिलने की संभावना बढ़ गई है। हालांकि रेल अधिकारी संगम एक्सप्रेस के शेडयूल बारे में चर्चा करने से बच रहे हैं, लेकिन विभागीय सूत्र पुख्ता रूप से संगम एक्सप्रेस ही नहीं बल्कि दिल्ली मार्ग पर भी ट्रेनों की संख्या बढ़ाने का दावा कर रहे हैं। संगम एक्सप्रेस को सहारनपुर से संचालित करने संबंधित अभी कोई शेडयूल प्राप्त नहीं हुआ है। शेडयूल मिलने पर ही कुछ बता पाना संभव हो पाएगा।